बिहार: एमवीआइ व सीओ के ठिकानों पर EOU रेड, आय से कईगुना अधिक कमाई दौलत

बिहार में बालू के इलिगल माइनिंग से अवैध कमाई करने वाले दो सरकारी सेवकों के खिलाफ बिहार और झारखंड के चार शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर ईओयू ने रेड किया है। ईओयू की टीम ने पटना, रांची, औरंगाबाद और रोहतास में भी रेड मारा है।

बिहार: एमवीआइ व सीओ के ठिकानों पर EOU रेड, आय से कईगुना अधिक कमाई दौलत
  • पटना, औरंगाबाद, रोहतास और रांची में हुई रेड

पटना। बिहार में बालू के इलिगल माइनिंग से अवैध कमाई करने वाले दो सरकारी सेवकों के खिलाफ बिहार और झारखंड के चार शहरों में अलग-अलग ठिकानों पर ईओयू ने रेड किया है। ईओयू की टीम ने पटना, रांची, औरंगाबाद और रोहतास में भी रेड मारा है।

बिहार: नालंदा में हाइवा ने मारी टेंपो में टक्कर, चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
एमवीआइ सीओ के खिलाफ कार्रवाई,सात ठिकानों पर ईओयू का धावा

इओयू ने बालू के इलिगल माइनिंग मामले में पटना के तत्कालीन एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह और बिक्रम के सीओ वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर रेड है। इन अफसरों के रिश्तेीदार के ठिकानों पर भी सर्च की गयी है। दोनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है। एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह के पास ज्ञात स्रोत से 531 परसेंट व सीओ वकील प्रसाद सिंह के पास 84 प्रतिशत अधिक आय मिलने के प्रमाण मिले हैं।पटना जिले के बिक्रम के सीओ रहे वकील प्रसाद सिंह के तीन ठिकानों पटना (दानापुर) के गोला रोड स्थित सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट के फ्लैट 202 और रोहतास के बड़डी थाना क्षेत्र के मझुई गांव में रेड की गयी है। पटना के पूर्व एमवीआइ मृत्युंजय कुमार के पटना के गोला रोड के फार्मेसी कालोनी स्थित आरके सदन अपार्टमेंट के फ्लैट में, औरंगाबाद के गोह पुलिस स्टेशन एरिया के गोलापर गांव स्थित पैतृक गांव और डीटीओ के साले श्रीकांत के रांची के रातू रोड स्थित दो आवासीय परिसर की तलाशी ली गयी है।

एमवीआइ के सालों के बैंक अकाउंट में एक करोड़, बेटा विदेश में कर रहा पढ़ाई 

एमवीआइ मृत्युंजय कुमार सिंह काली कमाई के मामले में अव्वल निकले। पटना के गोला रोड स्थित आरके सदन अपार्टमेंट में उनके पेंट हाउस फ्लैट की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। इतना ही नहीं, पाटलिपुत्र कालोनी में शेल कंपनी के नाम पर 2.25 करोड़ रुपये का भूखंड भी मिला है, जिसपर आवासीय मकान बना है। इसके अलावा पत्नी के नाम से रांची के हेडल, रातु रोड स्थित लव-कुश अपार्टमेंट में 30 लाख का आवासीय फ्लैट भी है।मृत्युंजय कुमार सिंह की पत्नी नीलम कुमारी व साले श्रीकांत कुमार व पंकज कुमार के नाम पर महंगे आवासीय मकान, फ्लैट के साथ बैंक खातों में नकद राशि भी मिली है। मृत्युंजय का बेटा भी विदेश में पढ़ाई करता है। साले श्रीकांत कुमार के रांची स्थित आवास पर छापेमारी में मृत्युंजय की पत्नी के नाम पर बने पार्टनरशिप फर्म में 39 लाख रुपये फिक्स डिपोजिट पाया गया। दोनों सालों के नाम पर एक करोड़ रुपये बचत खाते में जमा पाए गए जिसे फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है। साले के आवास से फार्च्यूनर और महिंद्रा एसयूवी जैसी महंगी गाड़ियां भी मिली हैं। 

सीओ वकील सिंह के पास पटना में फ्लैट, रांची में जमीन भी

बिक्रम के तत्कालीन सीओ वकील प्रसाद सिंह के नाम पर पटना के गोला रोड के सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट में आवासीय फ्लैट और रांची के नामकुम में स्वयं एवं पत्नी के नाम पर 9.20 लाख की जमीन और 25 लाख का निर्मित मकान पाया गया है। 

बिहार में इलिगल माइनिंग से आय आर्जित करने वाले अफसरों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पिछले दो महीने से आइपीएस अफसर से लेकर बिहार प्रशासनिक और पुलिस सेवा, परिवहन विभाग और राजस्व विभाग के अफसरों के खिलाफ एफआइआर व रेड की गयी है। कईयों के खिलाफ सस्पेंशन की भी कार्रवाई हुई है।