बिहार: नालंदा में हाइवा ने मारी टेंपो में टक्कर, चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
नालंदा जिले के सारे पुलिस स्टेशन एरिया के अलीनगर गांव के समीप मंगलवार को हाईवा की टक्कर से टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दी। रोड जाम कर दिया।
- आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया हाइवा
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के सारे पुलिस स्टेशन एरिया के अलीनगर गांव के समीप मंगलवार को हाईवा की टक्कर से टेंपो सवार चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दी। रोड जाम कर दिया।
बिहार: साथी की मर्डर से आक्रोशित किन्निरों का पटना में उत्पात, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, रोड जाम
एक्सीडेंट में मरने वालों अस्थावां निवासी इस्लाम शाह की पत्नी बुनु खातून (50), बिन्द पुलिस स्टेशन एरिया के नीरपुर गांव निवासी विपिन सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी (30), बिहार पुलिस स्टेशन एरिया के उपरौरा गांव निवासी जगदीश पासवान के पुत्र मिंटू पासवान (50)व नवादा जिला के वारिसलिगंज पुलिस स्टेसन एरियाअपसढ़ गांव निवासी अरविंद कुमार के पुत्र सिद्धार्थ शंकर (30) थे। मिंटू पासवान टेम्पो ड्राइवर था। उपरौरा गांव निवासी जख्मी गोविंदा कुमार का इलाज बरबीघा हॉस्पीटल में चल रहा है। शेखपुरा जिले के जयरामपुर पुलिस स्टेशन एरिया तेउस गांव निवासी सुलेखा कुमारी समेत तीन लोगों को विम्स रेफर किया गया है। दो अन्य भी घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि हाइवा बिहारशरीफ से शेखपुरा की ओर जा रहा था। वहीं टेंपो अस्थािवां पुलिस स्टेशन एरिया के माफी गांव से अस्थाहवां बाजार जा रहा था। सारे पुलिस स्टेसन एरिया के अलीनगर गांव के समीप हाइवा ने सामने से आ रहे आटो में जोरदार टक्कर मार दी। टेंपो सवार पैसेंजर्स खून से लथपथ इधर-उधर गिर गये। लोकल लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को हॉस्पीटल पहुंचाया। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो अन्य ने बरबीघा हॉस्पीटल में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने हाइवा ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद हाइवा में आग लगा दी।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मो.शिब्ली नोमानी,थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। लगभग दो घंटे कर एनएच जाम रहा।