Bihar: बालू तस्करों के सांठगांठ से के आरोप में आठ पुलिसकर्मी अरेस्ट, FIR दर्ज, जेल भेजे गये
बिहार के छपरा में बालू तस्करों के साथ सांठगांठ कर बालू लदे ट्रकों के पासिंग के खेल में तस्करों के साथ संलिप्त आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी डा. गौरव मंगला ने कड़ी कार्रवाई की है। एक एसआइ, एक एएसआइ एवं चार सिपाही तथा दो ड्राइवरों को अरेस्ट कर लिया गया है।
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वसूली का वीडियो
- कंपलेन के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
छपरा। बिहार के छपरा में बालू तस्करों के साथ सांठगांठ कर बालू लदे ट्रकों के पासिंग के खेल में तस्करों के साथ संलिप्त आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी डा. गौरव मंगला ने कड़ी कार्रवाई की है। एक एसआइ, एक एएसआइ एवं चार सिपाही तथा दो ड्राइवरों को अरेस्ट कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2024 Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, थामेंगे BSP का दामन?
एसपी ने सभी आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आठों के खिलाफ भगवान बाजार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई उनमें एसआई अजित सिंह, एएसआइ किरण कुमारी के अलावा सिपाही मनोज कुमार,सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, सिल्पी कुमारी एवं चालक सैप संतोष कुमार एवं श्याम किशोर सिंह आदि शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि भगवान बाजार पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के बालू तस्करों एवं पासिंग एजेंटों के साथ सांठगांठ रखने एवं बालू लदे वाहनों को पास कराने के एवज में वसूली करने से संबंधित एक आडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। आडियो क्लिप की जांच करने पर प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने पर इन सभी आठ पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि इन सभी आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एफआइआर दर्ज कर सभी जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने लोगों से की अपील
एसपी ने आमजन से आग्रह किया है कि किसी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध वसूली,रिश्वतखोरी आदि आडियो/वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने पर सीधा पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9431822989 अथवा कंट्रोल रूम नंबर-9031036406 पर प्रेषित कर सकते हैं। सीधा प्रेषित करने पर आपकी पहचान शत- प्रतिशत गोपनीय रखी जायेगी।जनता को प्रताड़ित कर रहे पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।