Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने शुरू की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करना, 22 सीटों पर तय हुए नाम,– सिंबल बांटे गये
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा से मैदान में उतरेंगे, वहीं दिल्ली से लौटे नेताओं ने प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल सौंपे। महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने बढ़ायी हलचल।

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर सिंबल भी बांट दिए हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, राघोपुर से सतीश यादव भिड़ेंगे तेजस्वी से 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित
दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस नेता, सिंबल वितरण की प्रक्रिया पूरी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। साथ ही कांग्रेस की ओर से कई वरिष्ठ और नये चेहरों को मौका दिया गया है। बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायकल दल के नेता शकील अहमद खान के नेतृत्व में दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने बुधवार की शाम पार्टी उम्मीदवारों को चुनावी सिंबल सौंपने की प्रक्रिया पूरी की।
दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दो दिवसीय बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, अध्यक्ष राजेश राम, और विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान पटना लौटे और डॉ. खान के सरकारी आवास में बने "वार रूम" से प्रत्याशियों को बुलाकर सिंबल सौंपना शुरू किया।
कांग्रेस की 22 सीटों की उम्मीदवार लिस्ट (Congress Candidate List 2025)
कुटुंबा – राजेश राम
राजापाकर – प्रतिमा दास
बिक्रम – अनिल कुमार
वैशाली – संजीव सिंह
रीगा – अमित कुमार टुन्ना
फुलपरास – सुबोध मंडल
सुल्तानगंज – ललन कुमार
बेगूसराय – अमिता भूषण
बछवाड़ा – गरीब दास
औरंगाबाद – आनंद शंकर
बरबीघा – त्रिशुलधारी सिंह
लखीसराय – अमरेश कुमार
नालंदा – कौशलेंद्र कुमार (छोटे मुखिया)
बगहा – जयेश सिंह
वजीरगंज – अवधेश सिंह
सोनबरसा – तारिणी ऋषिदेव
राजपुर – विश्वनाथ राम
अमरपुर – जितेंद्र सिंह
रोसड़ा – ब्रजकिशोर रवि
गोपालगंज – ओमप्रकाश गर्ग
मुजफ्फरपुर – विजेंद्र चौधरी
गोविंदगंज – शशि भूषण राय (गप्पू राय)
तेजस्वी यादव से मुलाकात, महागठबंधन में रणनीति पर चर्चा
कांग्रेस नेताओं ने सिंबल वितरण के बाद देर रात तेजस्वी यादव के आवास पहुंचकर बैठक की। बैठक में वामदलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कुछ सीटों पर असहमति थी, विशेषकर बछवाड़ा सीट पर जहां कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाकपा ने आपत्ति जताई। बैठक देर रात तक चली और सभी दलों ने “सहमति बनने” का दावा किया।
पार्टी में जोश, उम्मीदवारों में उत्साह
सिंबल मिलने के बाद सभी उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं। कई जगहों पर समर्थकों ने जश्न मनाया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा – “कांग्रेस पूरी ताकत से बिहार में चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन के साथ मिलकर हम विकास और न्याय की राजनीति को आगे बढ़ायेंगे।”
महागठबंधन में शामिल दल
कांग्रेस के साथ इस बार राजद, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम और माले चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम घोषणा जल्द की जाएगी। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि “बड़ी हिस्सेदारी” की मांग को लेकर पार्टी अपना स्टैंड मजबूत रखेगी।
निष्कर्ष
बिहार में चुनावी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। कांग्रेस ने पहले ही कदम उठाकर यह संदेश दिया है कि वह इस बार "तैयारी में नहीं, मैदान में" है।अब देखना यह होगा कि सीट शेयरिंग पर महागठबंधन के साथी कितने तालमेल के साथ आगे बढ़ते हैं।