Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों में पांच महिलाएं और चार मुस्लिम
Bihar Elections 2025: कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 5 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट। बगहा से जयेश मंगल सिंह और कदवा से शकील अहमद खान होंगे उम्मीदवार।

- बगहा से जयेश मंगल सिंह, कदवा से शकील अहमद को टिकट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 48 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिनमें 5 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं। पार्टी का कहना है कि ये चयन सामाजिक संतुलन और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखकर किया गया है।
यह भी पढ़ें:झरिया में गरबा-डांडिया का जलवा: मारवाड़ी युवा मंच की प्रतियोगिता में सागर वर्मा और नेहा जालान बने विजेता
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट ???????? pic.twitter.com/io0WmcA5sG
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025
पहली सूची जारी होने से महागठबंधन में चल रही सीट बंटवारे की खींचतान को लेकर अब तस्वीर साफ होती दिख रही है। पार्टी ने साफ किया कि जनता के भरोसे और विकास की राजनीति के बल पर वह मैदान में उतर रही है।
पहली लिस्ट के प्रमुख नाम
बगहा से जयेश मंगल सिंह
नौतन से अमित गिरी
चनपटिया से अभिषेक रंजन
बेतिया से वसी अहमद
रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद
गोविंदगंज से शशि भूषण राय
रीगा से अमित कुमार टूना
बथनाहा (सुरक्षित) से इंजीनियर नवीन कुमार
बेनीपट्टी से नलिनी रंजन झा
फुलपरास से सुबोध मंडल
फारबिसगंज से मनोज विश्वास
बहादुरगंज से प्रो. मस्वर आलम
कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान
मनिहारी (सुरक्षित) से मनोहर प्रसाद सिंह
कोढ़ा (सुरक्षित) से पूनम पासवान
सोनबरसा (सुरक्षित) से सरिता देवी
बेनीपुर से मिथिलेश कुमार चौधरी
सकरा (सुरक्षित) से उमेश राम
मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी
गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग
लालगंज से आदित्य कुमार राजा, राजापाकर से प्रतिमा कुमारी दास, बेगूसराय से अमिताभ भूषण, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, सुल्तानगंज से ललन यादव, लखीसराय से अमरेश कुमार, और पटना साहिब से शशांत शेखर जैसे नाम भी सूची में शामिल हैं।
महिलाओं और अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व
कांग्रेस ने इस बार सामाजिक संतुलन पर विशेष ध्यान दिया है। सूची में पांच महिलाओं को मौका दिया गया है — इनमें पूनम पासवान, सरिता देवी, प्रतिमा कुमारी दास, नीतू कुमारी और एक अन्य महिला उम्मीदवार शामिल हैं।इसके साथ ही चार मुस्लिम उम्मीदवार — वसी अहमद, प्रो. मस्वर आलम, उमर खान, और शकील अहमद खान — को टिकट दिया गया है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद आयी लिस्ट
पहली लिस्ट ऐसे समय में आई है जब बिहार महागठबंधन में सीटों को लेकर लगातार खींचतान चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को 60 से 65सीटें मिलने की संभावना है, जिनमें से 48 सीटों पर अब प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि कुछ सीटों पर स्थानीय समीकरणों और पिछले चुनावी प्रदर्शन को देखकर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। कई पुराने चेहरों को भी दोबारा मौका दिया गया है ताकि संगठनात्मक मजबूती बनी रहे।