Bihar: साहेबगंज के BJP MLA राजू सिंह पर RJD लीडर के किडनैप का FIR, मर्डर कर कर नदी में फेंकने की दी धमकी

बिहार में मुजफ्फरपुर साहेबगंज के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह राजू पर आरजेडी लीडर को किडनैप कर मारपीट करने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। बीजेपी एमएलए पर आरोप लगाने वाले पारू पुलिस स्टेशन एरिया के ठेंगपुर बहदीनपुर गांव के तुलसी प्रसाद यादव को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया।

Bihar: साहेबगंज के BJP MLA राजू सिंह पर RJD लीडर के किडनैप का FIR, मर्डर कर कर नदी में फेंकने की दी धमकी
बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह।

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर साहेबगंज के बीजेपी एमएलए राजू कुमार सिंह राजू पर आरजेडी लीडर को किडनैप कर मारपीट करने के मामले में FIR दर्ज की गयी है। बीजेपी एमएलए पर आरोप लगाने वाले पारू पुलिस स्टेशन एरिया के ठेंगपुर बहदीनपुर गांव के तुलसी प्रसाद यादव को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें:Anand Mohan:'राम की तरह वनवास काटकर आया': आनंद मोहन

आरजेडी लीडर का सीआरपीसी की धारा-164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार के कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया।  आरजेडी लीडर तुलसी प्रसाद यादव ने आर्म्स के बल पर अगवा कर मारपीट करने व मर्डर कर बोरे में बंद कर गंडक नदी में फेंकने की धमकी देने के आरोप में पारू पुलिस स्टेशन में FIR कराई है। मामले में साहेबगंज के बीजेपी एमएलए व पुलिस स्टेशन एरिया के बड़ा दाउद निवासी राजू कुमार सिंह राजू, शुभम सिंह, संतोष सिंह, यमुना गांव के टिंकू सिंह, मुकुंदपुर के रमेश सिंह व पारू बाबू टोला के मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन को नेम्ड एवं 10-12 अननोन को आरोपित बनाया है।
आरजेडी लीडर का बीजेपी एमएलए पर आरोप
आरजेडी लीडर ने एफआइआर ने कहा है कि गुरुवार की रात मुकुंदपुर गांव से तिलक समारोह से भोज खाकर अपनी गाड़ी से आ रहे थे। गाड़ी उनका ड्राइवर मिठ्ठू कुमार चला रहा था। उनके साथ अजय कुमार, रवि कुमार राय, ऋतिक रोशन थे। अचानक एमएलए राजू कुमार सिंह राजू अपनी गाड़ी से आगे आकर उनकी गाड़ी रोक दी। उनके पीछे-पीछे आ रही दो गाड़ियों से 10-12 अज्ञात व्यक्ति भी वहां पहुंच गये। तीनों गाड़ियों से बंदूक, पिस्टल व राइफल लेकर उतरे लोगों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। 
आरजेडी लीडर ने आरोप लगाया कि एमएलए ने पिस्टल कनपटी में सटाकर गाड़ी से उतारकर मारपीट करते हुए जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। वह बोल रहे थे इसे कोल्डस्टोर के पास ले चलो। वहां मर्डर कर देंगे। कोल्डस्टोर पर ले जाकर उन्हें रखा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एमएलए ने अपने आदमियों को आदेश दिया कि बोरा लेकर आओ। इसे गोली मारकर बोरे में भरकर गंडक नदी में फेंक देंगे। उनका आदमी बोरा लाने गया इसी बीच पुलिस बल के साथ पारू थानाध्यक्ष वहां पहुंच गये और उन्हें मुक्त कराया।
बीजेपी एमएलए ने आरोप को बताया निरधार
वहीं बीजेपी एमएलए ने कहा बै कि उन्होंने तुलसी यादव को भीड़ से बचाया था। अपनी गाड़ी से बचाकर ले आये थे। आर्म्स के बल पर उठाने की बात गलत है। मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन का कहना है कि घटना को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें साहेबगंज एमएलए व अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है। तुलसी प्रसाद यादव को कोर्ट में पेश कर बयान दर्ज कराया गया है। इसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।