बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला पैसेंजर प्लेन, मिला वाटर सैल्यूट, मिथिलांचलवासियों का सपना पूरा  

मिथिलांचल वासियों का वर्षों का सपना पूरा हुआ,दिवाली और छठ से पहले मिला बड़ा तोहफा मिला है। दरभंगा एयरपोर्ट पर रविवार को पहला पैसेंजर प्लेन उतरा दिल्ली से उड़ान भरकर रविवार को जब 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोगों  ने तालियों से उसका स्वागत किया।

बिहार: दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा पहला पैसेंजर प्लेन, मिला वाटर सैल्यूट, मिथिलांचलवासियों  का सपना पूरा  
  • दरभंगा हवाई अड्डे से पैसेंजर प्लेन ने भरी उड़ान

पटना। मिथिलांचल वासियों का वर्षों का सपना पूरा हुआ,दिवाली और छठ से पहले मिला बड़ा तोहफा मिला है। दरभंगा एयरपोर्ट पर रविवार को पहला पैसेंजर प्लेन उतरा दिल्ली से उड़ान भरकर रविवार को जब 11 बजकर 45 मिनट पर पहली उड़ान दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंची तो लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्लेन को वाटर सैल्यूट दिया गया। इसके साथ ही से दरभंगा से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पाइस जेट की फ्लाइट शुरू हो गई है। 

बेंगलुरू से पैसेंजर को लेकर 11.30 बजे पहुंचा स्पाइस जेट का पहला विमान दरभंगा से दिल्ली के लिए प्लेन ने भरी उड़ान। दरभंगा से दिल्ली के लिए 11.50 बजे उड़ी पहली फ्लाइट में एमपी, एंमएलए और एमएलसी समेत 185 लोगों ने सफर की। इनमें दरभंगा के एमपी गोपालजी ठाकुर, एमएलए संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, एमएलसी अर्जुन सहनी व शहर के कई प्रमुख लोग शामिल थे।
20 सितंबर से ही शुरू है प्लाइट की बुकिंग
दरभंगा से पर डे ऑपरेट होनी वाली तीन जोड़ी फ्लाइट के लिए 20 सितंबर से बुकिंग शुरू हो गई थी। 8 नवंबर को इन छह फ्लाइटों में करीब 80 से 90 परसेंट टिकट बुक हो चुके हैं। इन तीनों शहरों से आने वाले पैसेंजर्स की संख्या ज्यादा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इन तीनों फ्लाइट के आऑ नवंबर से शुरू होने की घोषणा दो माह पहले पटना में की थी।

दरभंगा एयरपोर्ट में छह चेक-इन काउंटर 
एयरफोर्स के अंतर्गत आने वाले दरभंगा एयरपोर्ट का एरिया 1,400 वर्गमीटर है। इसकेअंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। छह चेक-इन काउंटरों वाला टर्मिनल भवन, सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं के साथ व्यस्ततम समय में 100 यात्रियों को संभालने में सक्षम है। इस हवाई अड्डे को बोइंग 737-800 जैसे विमानों के लिए अनुकूल है।

पहली टेकऑफ दिल्ली के लिए
दरभंगा एयरपोर्ट पर पहली उड़ान बेंगलुरु से उड़ान भरकर 11.05 बजे दरभंगा एयरपोर्ट में लैंड करेगी। यही फ्लाइट दिल्ली के लिए 11.45 बजे दरभंगा से टेकऑफ करने के बाद दिल्ली 1:40 बजे दोपहर में पहुंचेगी। दिल्ली से 2.20 बजे रवाना होकर यह फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट पर शाम चार बजे लैंड करेगी। दरभंगा से शाम 4:30 बजे बेंगलुरु को रवना होगी और 6.55 बजे लैंड करेगी। मुंबई से 12.10 बजे रवाना होकर फ्लाइट 2.30 बजे दरभंगा लैंड करेगी और तीन बजे मुंबई के लिए रवाना हो जायेगा। इसके मुंबई पहुंचने का समय शाम 6.10 बजे है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्लेनों के टेकऑफ व लैंडिंग को लेकर प्रशासनिक व सुरक्षा के स्तर पर पुख्ता तैयारियां रहीं। टर्मिनल से विमान तक यात्रियों को ले जाने के लिए स्पाइस जेट की बसें तैयार रहीं। बसों से यात्रियों को विमान तक ले जाया गया। विमान में जाने के साथ एयर होस्टेस ने सभी का स्वागत किया। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा एयर फोर्स के अधिकारी भी सक्रिय रहे। स्टेशन  कमांडर तुसार अग्रवाल स्वयं मुस्तैद रहे।

प्लेन देखने के लिए रोड पर लगी रही लोगों की भीड़

पहली बार मिथिलांचल से पैसेंजर प्लेन के उड़ने को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रही। एयरपोर्ट के बाहर भी लोगों की भीड़ प्लेन की लैंडिंग और टेक ऑफ को देखने के लिए जमा रही। 

दरभंगा एयरपोर्ट 
 
15 जून-2016 उड़ान योजना स्वीकृत हुई थी। 24 अगस्त-2017- टेंडर का सेकेंड फेज शुरू। बिहार में अभी पब्लिक के लिए गया और पटना एयरपोर्ट ही फंक्शनल है। दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत से पूरे उत्तर बिहार के लोगों को फायदा होगा। अभी यहां से दिल्ली और मुंबई के लिए ही फ्लाइट शुरू हो रही है। पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए दूसरे शहरों के लिए भी फ्लाइट सर्विस  जल्द ही शुरू होगी। इससे मिथिलांचल की देश के अन्य हिस्सों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी और लोगों को हवाई यात्रा में आसानी होगी।

मंत्री संजय झा ने किया ये ट्वीट
दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर संजय कुमार झा ने रविवार को एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, '#दरभंगा_एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है! तमाम आशंकाओं को पीछे छोड़ते हुए आज वह शुभ दिन आ गया, जब #मिथिला से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ान का बड़ा सपना साकार होने जा रहा है। उन सभी लोगों को कोटिश: धन्यवाद, जिन्होंने #DarbhangaAirport को साकार करने के प्रयास में साथ दिया।'