बिहार: पटना में छह महीने में पहले बेटे और अब पिता की गोली मारकर मर्डर
बिहार की राजधानी पटना के खाजेकलां पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सदर गली निवासी देवी चौधरी की सोमवार को गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। क्रिमिनलों की गोली से गंभीर रूप से घायल देवीको इलाज के लिए पुलिस श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- मृतक की बेटी बोली- पुलिस कार्रवाई करती तो जिंदा होते पापा
पटना। बिहार की राजधानी पटना के खाजेकलां पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत सदर गली निवासी देवी चौधरी की सोमवार को गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। क्रिमिनलों की गोली से गंभीर रूप से घायल देवीको इलाज के लिए पुलिस श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के बाद नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:बिहार: सिवान में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, छह लोगों की आंखों की रोशनी गई, कई हॉस्पिटल में एडमिट
बताया जाता है कि आपसी वर्चस्व को लेकर चल रही लड़ाई में छह माह पहले देवी चौधरी के इकलौते पुत्र राहुल कुमार की भी क्रिमिनलों ने गोली मारकर मर्डर कर दी थी। अब देवी की मर्डर के बाद से एरिया में टेंशन है। कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। मौके पर पहुंचे खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की बेटी ने पुलिस पर लगाये आरोप
घटनास्थल पर मौजूद मृतक देवी चौधरी की पुत्री ने बताया कि शालू नाम का एक युवक अपने भाई के साथ बाइक से आया था। शालू बाइक के पीछे बैठा था और उसका भाई गाड़ी चला रहा था। अचानक बिना गाड़ी रोके शालू ने उसके पिता की कनपटी में गोली मार दी । दोनों शाह की इमली मोहल्ला की ओर भाग निकले। मृतक की दो पुत्री हैं, जिनमें से नेहा कुमारी विवाहित है। निधि कुमारी पिता के साथ ही रहती है।मृतक की बेटी ने बताया कि लगभग छह महीने पहले क्रिमिनलों ने उसके इकलौते भाई राहुल कुमार की भी गोली मारकर मर्डर कर दी थी। पुलिस यदि मेरे भाई के हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज मेरे पिता जीवित होते।
पूर्व पार्षद को बोला खाना खाकर आता हूं, हो गयी मर्ड्रर
मौके पर मौजूद आरजेडी लीडर व वार्ड 60 के पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि सोमवार की सुबह देवी चौधरी वार्ड कार्यालय में मिलने आया था। लेकिन उस समय मैं कार्यालय में उपस्थित नहीं था। देवी चौधरी वार्ड कार्यालय से यह कह कर निकला कि खाना खाने के लिए घर जा रहा हूं, दोबारा फिर आउंगा। इसी बीच पता चला कि खाना खाकर धूप में बैठे देवी चौधरी को किसी ने गोली मार दी है।