Bihar: मोतिहारी में गैंगवार, युवक को गोलियों से भूना, 27 राउंड फायरिंग कर किया मर्डर
बिहार के में पूर्वी चंपारण जिले अंतगर्त फेनहारा के इजोरबरवा गांव में शनिवार सुबह गैंगवार में क्रिमिनलों ने स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया। मृतक की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां पुलिस स्टेशन एरिया के ताजपुर लक्षमिनिया निवासी प्रमोद सिंह उर्फ व्यास जी के बेटे ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब (35) के रुप में हुई है।
मोतिहारी। बिहार के में पूर्वी चंपारण जिले अंतगर्त फेनहारा के इजोरबरवा गांव में शनिवार सुबह गैंगवार में क्रिमिनलों ने स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया। मृतक की पहचान शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां पुलिस स्टेशन एरिया के ताजपुर लक्षमिनिया निवासी प्रमोद सिंह उर्फ व्यास जी के बेटे ओमप्रकाश सिंह उर्फ बाबू साहेब (35) के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें:बॉम्बे हाई कोर्ट के अहम आदेश, 93 साल की महिला को 80 साल बाद वापस मिले दो फ्लैट
क्रिमिनलों ने ओमप्रकाश की स्कॉर्पियो पर लगभग 27 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, घटना में उनके साथ स्कार्पियो में सवार ड्राइवर और अन्य लोग बाल-बाल बच गये। क्रिमिनलों के निशाने पर ओमप्रकाश ही था। वे बिना नबंर की टाटा सुमो गोल्ड कार से आये थे। ओमप्रकाश सिंह का संबंध मुकेश पाठक गैंग से है। उसके खिलाफ शिवहर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई क्रिमिनल केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें:CIL का 2025-2026 में एक अरब टन प्रोडक्शन टारगेट, माइंस का होगा का विस्तार, बढ़ायी जायेगी कैपिसिटी
ओमप्रकाश काले रंग की स्कार्पियो पर मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे। उन्हें फेनहारा मधुबन के रास्ते मुजफ्फरपुर जाना था। क्रिमिनल फेनहारा की ओर से निकले थे। इसी बीच इजोरबरवा के पास दोनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।सुमो सवार क्रिमिनलों ने अंधाधुंध फायरिंग कर ओमप्रकाश को मौत के घाट उतार दिया। इसके बादग फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की। पुलिस को मौके से पिस्टल की 18 खाली गोलियां मिली हैं।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। एसपी ने कहा कि फेनहारा के इजरोबरवा गांव में गैंगवार में ओमप्रकाश की मर्डर की गई है।उन्होंने बताया कि मृतक का संबंध मुकेश पाठक गैंग से रहा है। उसके खिलाफ शिवहर जिले में क्रिमिनल केस दर्ज हैं। घटना कोअंजाम देनेवालों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी को लगाया गया है।