बिहार: स्टेट में चल रहा गैंग्स आफ नीतीश कुमार, RJDने कई मिनिस्टर व सत्ताधारी MLA पर लगाया गंभीर आरोप
बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीप यादव ने सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्ववाली गवर्नमेंट पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार में गैंग्स आफ नीतीश चल रहा है। यदि सही तरीके से जांच हो तो जांच होने पूरी कैबिनेट जेल में मिलेगी।
पटना। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वीप यादव ने सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्ववाली गवर्नमेंट पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने रविवार प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार में गैंग्स आफ नीतीश चल रहा है। यदि सही तरीके से जांच हो तो जांच होने पूरी कैबिनेट जेल में मिलेगी।
आरजेडी ने भी की लिस्ट जारी कर इसे गैंग्स आफ नीतीश कुमार कहा है। इसमें बिहार सरकार के कई मिनिस्टर समेत एमएलए के नाम भी हैं। खास बात यह है कि जिन लोगों के नाम लिस्टमें हैं, उन्हें। किसी न किसी गैंग से जोड़ा गया है। इस बीच शराबबंदी पर नीतीश कुमार के बयान पर भी आरजेडी ने हमला बोला है।
मिनिस्टर लेसी सिंह को बताया खानदानी लेडी बाहुबली
आरजेडी की ओर से ट्वि टर पोस्ट में लिखा गया है कि सत्ताहपोषित, नीतीश संरक्षित, रक्त पिपासा ग्रसित गैंग्स आफ नीतीश कुमार। इस पोस्ट में मिनिस्टर लेसी सिंह, रामसूरत राय , एक्स मिनिस्टर विनोद नारायण झा के नाम हैं। लेसी सिंह को लेडी बाहुबली बताया गया है। एमएलएअमरेंद्र पांडेय गैंग, धीरेंद्र प्रताप सिंह गैंग, अजय सिंह गैंग, विनोद नारायण झा व रावण सेना, गोपाल मंडल गैंग के नाम लिखते हुए कहा गया है कि फेहरिस्त लंबी है।
मर्डर मामले में नाम आने के बाद लेसी सिंह से इस्तीफे की मांग
पूर्णिया में जिला पार्षद के हसबैंड मर्डर केस में मिनिस्टर लेसी सिंह का नाम आया है। इस मामले में आरजेडी ने मिनिस्टर के इस्तीीफे की मांग की है। इस क्रम में पूर्णिया में हुई मर्डर के बाद हर बार तार लेसी सिंह से ही जुड़ेंगे। हर बार सीएम का रटा-रटाया जवाब आयेगा, हम न बचाते है न फंसाते हैं। हम तो बस काम करते हैं।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जारी की क्रिमिनल के साथ तेजस्वी की फोटो
बिहार में बढ़ते अपराध पर आरजेडी की ओर से हुए हमले का जवाब देने के लिए जदयू के कई प्रवक्ताओं ने सोमवार को एक साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जदयू प्रवक्ताओं की पूरी टीम ने एक साथ तेजस्वी और लालू यादव के परिवार पर राजनीतिक हमला बोला।
जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के एक अपराधी चरित्र के व्यक्ति के साथ का फोटो जारी किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पूर्णियां के एक अपराधी को राजद में शामिल कराने दिल्ली से पटना खुद आए थे।बिट्टू सिंह जिसकी फोटो नीरज कुमार ने दिखायी है, इसको पिछले दिनों एसटीएफ ने एके-47 रखने के जुर्म में पूर्णिया के धमदाहा गांव के सरसी से अरेस्ट किया था। ऐसे में स्पष्ट है कि तेजस्वी खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहें हैं।
जदयू प्रवक्ता सुहेली मेहता ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार थी तो अपराधी बेलगाम होकर बहू-बेटियों की इज्जत लूटते थे। अपराधी घटना को अंजाम देते थे और इनके नेता अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते थे। इनकी सरकार मे महिलाएं तक सुरक्षित नहीं थी, हमारी सरकार पर सवाल उठाने से पहले तेजस्वी को पुराने दिनों को याद करना चाहिए।नीतीश कुमार के सुशासन के यूएसपी को समझने की जरूरत है। नीतीश सरकार में अगर अपराधी अपराध करने के बाद पाताल लोक में भी छुपा होगा, तो बिहार पुलिस उसको बाहर निकाल कर सजा दिलाने का काम करेगी।