बिहार: जाप की कोर कमेटी की बैठक आज, पप्पू यादव लेंगे कांग्रेस में मर्जर का फैसला!,कहा- राहुल गांधी से मिलेंगे
कांग्रेस में कन्हैया कुमार के बाद अब पप्पू यादव की इंट्री होने जा रही है। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है।वैसे इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों दलों की ओर से जो बयान आ रहे हैं, उससे घोषणा की मात्र अब औपचारिकता ही रह गयी है।
पटना। कांग्रेस में कन्हैया कुमार के बाद अब पप्पू यादव की इंट्री होने जा रही है। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है।वैसे इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों दलों की ओर से जो बयान आ रहे हैं, उससे घोषणा की मात्र अब औपचारिकता ही रह गयी है।
कन्हैया कुमार के बाद पप्पू यादव का कांग्रेस में आना बिहार की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत दे रहे है। पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस में जेडीहैं। आरजेडीवह कांग्रेस की एमपी भी रह चुकी हैं. लेकिन आरजेडी के कारण गठबंधन में पप्पू की इंट्री नहीं हो पायी थी। उपचुनाव में कांग्रेस और राजद में उभरे मतभेद के बाद पप्पू का कांग्रेस के करीब आना स्वभाविक है।
पप्पू यादव की पार्टी जाप के कांग्रेस में विलय को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इतना भर कहा है कि जाप पार्टी से बात चल रही है। जाप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद कांग्रेस से बात कर रहे हैं। पार्टी मर्जर पर बातचीत के लिए पप्पू यादव से भी बात होगी।
पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में किसानों पर जुल्म हो रहा है. महंगाई चरम सीमा पर है।र युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। आम आदमी परेशान है और जातियों की नफरत को हमलोग जी रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत होना चाहिए।मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेसी अभी बिहार में राजद से अलग होकर अपनी विचारधारा के साथ नये बिहार के निर्माण की बात करे। पप्पू ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो हमारी पार्टी निश्चित रूप से कांग्रेस को सपोर्ट करेगी।
जाप और कांग्रेस के विलय पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को सशक्त बनना है तो वैशाखी छोड़ना होगा। पप्पू यादव कांग्रेस का साथ देने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस के साथ जाने को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर फैसला लिया जायेगा।सोर्सेज का कहना है कि पप्पू की पार्टी जाप का कांग्रेस में मर्जर की बात लगभग तय हो चुकी है। कुछ बिंदूओं पर सहमति नहीं बन पायी है। कांग्रेस इस विलय को राज्य स्तर पर रखना चाहती है, जबकि जाप की मांग है कि यह कार्यक्रम दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में हो। जाप का मानन है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद पप्पू यादव ही बिहार के यादवों के बड़े नेता हैं। ऐसे में उनकी पार्टी का विलय नेशनल लेवल पर हो।
लखीमपुर खीरी जायेंगे
जेल से रिहा होने के बाद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेस कर अपनी राजनीतिक योजना व जनहति के मुद्दों पर बात रखी है। पार्टी के कांग्रेस में मर्जर के सवाल पर पप्पू ने कहा कि 'बुधवार को कोर कमेटी की बैठक करूंगा। कांग्रेस की एक्स एमपी व वााइफ रंजीत रंजन से बात करूंगा। इसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात करूंगा।' कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी तो राजा है। मैं रंक हूं। लखीमपुर खीरी घटना पर पप्पू ने कहा- ' लखीमपुर खीरी जायेंगे। किसानों से मुलाकात करेंगे। पीड़ित परिवार को दोदो लाख की सहायता देंगे।
तेजस्वी पर साधा निशाना
जेल जाने को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि मेरे केस में कोई मामला है ही नहीं। मुझे बेल नहीं मिली है, मैं बरी हुआ हूं। तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना ही उन्होंने कहा कि BJP की मिलीभगत से उन्हें 300 करोड़ के ED के केस में छोड़ दिया गया है। पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना काल में मैंने सबको फोन किया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
32 साल पुराने मामले में हुई थी गिरफ्तारी
पप्पू यादव को कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में 11 मई कोअरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें 32 साल पुराने एक किडनैपिंग के केस में मधेपुरा जेल भेज दिया गया था। इस मामले में त्वरित सुनवाई हुई और पप्पू यादव इस केस से बरी हो गये। यदि पप्पू यादव कांग्रेस में जाते हैं तो उन्हें अपनी पार्टी जाप को कांग्रेस में विलय करना होगा।
सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद, बीजेपी पर लगाये आरोप
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें बीजेपी और अस्पताल माफिया के दबाव में गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस में जाप के विलय को लेकर उन्होंने कहा कि राजद से कांग्रेस अलग होती है तो वे कांग्रेस को हर सहयोग करने को तैयार हैं। लगभग पांच महीने जेल में रहने के बाद मंगलवार को पटना पहुंचे और प्रेस कांफ्रेस में बोलो रहे थे।
विपक्षी पार्टी ईडी-सीबीआइ के डर से नीतीश ने नहीं करती सवाल
जाप प्रमुख ने सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेल में रहने के दौरान मेरे स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा गया।पप्पू यादव ने आरोप लगाए कि एक विपक्षी पार्टी ईडी-सीबीआइ के डर से बीजेपी से नहीं, सिर्फ नीतीश कुमार से सवाल करती है। इसी वजह से ईडी-सीबीआइ इनकी संपत्ति जब्त नहीं करती। उन्होंने कहा, कांग्रेस अगर राजद से अलग होती है तो जन अधिकार पार्टी का उसे पूरा सहयोग मिलेगा। जहां तक जाप के कांग्रेस में विलय का प्रश्न है इसे वे पार्टी के संसदीय बोर्ड के समक्ष रखेंगे। इसके बाद राहुल गांधी से मिलेंगे तब कहीं कोई अंतिम फैसला होगा।
चार मिनिस्टर व दो पदाधिकारियों ने साजिश से कराया गिरफ्तार
जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना में जब पक्ष-विपक्ष गायब था। एंबुलेंस बीजेपी लीडर अपने घर पर छिपा कर रखी गई थी, अस्पतालों में आक्सीजन और बेड नहीं थे उस वक्त लोगों की मदद करने की उन्होंने कोशिश की। इसके बाद चार मिनस्टर व दो पदाधिकारियों ने साजिश कर मुझे गिरफ्तार करा दिया। प्रेस कांफ्रेंस में अखलाक अहमद, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, रघुपति सिंह, प्रेमचंद, राजेश रंजन, शान परवेज, रानी चौबे के अलावा दूसरे कई नेता मौजूद थे।