बिहार: मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में आर्म्स बरामद, घर का मालिक अरेस्ट
बिहार पुलिस ने रविवार को मुंगेर में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने संचालक को अरेस्ट कर आरोपी के पास से 12 देसी पिस्तौल ( अर्ध निर्मित ), एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पटना। बिहार पुलिस ने रविवार को मुंगेर में एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने संचालक को अरेस्ट कर आरोपी के पास से 12 देसी पिस्तौल ( अर्ध निर्मित ), एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: मधुबनी में पीडीएस डीलर सहित तीन घरों में लाखों की डकैती
आरोपी जिस घर में मिन गन फैक्ट्री चलाता था, उसके मालिक को पचास हजार रुपये महीना किराया दे रहा था। पुलिस ने मुफस्सिल पुललिस स्टेशन एरिया से 12 अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ मिनी गन फैक्ट्री संचालक को दबोचा है। पुलिस गिरफ्त में आया आर्म्स माफिया मोहम्मद रेहान मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है।
एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि मोहम्मद रेहान टेटिया बंबर में सुरेंद्र मंडल के घर को आर्म्स निर्माण का ठिकाना बनाया था। मोहम्मद रेहान के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कहां-कहां आर्म्स का निर्माण व सप्लाई कराता है।