बिहार: मोतिहारी का एक्साइज सुपरिटेंडेंट अविनाश प्रकाश के पास करोड़ की संपत्ति, SVU रेड में हुआ खुलासा
मोतिहारी के एक्साइज सुपरिटेडेंट अविनाश प्रकाश ने अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। स्पेशल विजीलेंस यूनिट (SVU) बुधवार की सुबह से पूर्वी चंपारण के एक्साइज सुपरिन्टेंडेंट अविनाश प्रकाश के खिलाफआय से अधिक सम्पत्ति जमा करने के मामले में बड़े पैमाने पर रेड पचास करोड़ की सम्पति के दास्तावेज जब्त किये हैं।
- पटना में फार्म हाउस, पांच बैंकों में 15 अकाउंट, कई शहरों में जमीन
- स्पेशल विजीलेंस यूनिट की रेड में अवैध कमाई का खुलासा
- घर से मिली नोट गिनने की मशीन
- शराब माफियाओं से सांठगांठ कर जमा कर ली है अकूत संपत्ति
पटना। मोतिहारी के एक्साइज सुपरिटेडेंट अविनाश प्रकाश ने अवैध कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। स्पेशल विजीलेंस यूनिट (SVU) बुधवार की सुबह से पूर्वी चंपारण के एक्साइज सुपरिन्टेंडेंट अविनाश प्रकाश के खिलाफआय से अधिक सम्पत्ति जमा करने के मामले में बड़े पैमाने पर रेड पचास करोड़ की सम्पति के दास्तावेज जब्त किये हैं।
एशिया का सबसे बड़ा मेटा ऑफिस इंडिया में खुला, सेंट्रल मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने किया उद्घाटन
शराब माफियाओं से सांठगांठ कर अविनाश ने अकूत संपत्ति जमा कर ली है। SVU के अनुसार एक्साइज सुपरिटेंडेंट का पटना में एक विशालकाय फार्म हाउसनुमा मकान है। यह लगभग एक बीघा जमीन में सम्पूर्ण सुविधाओं से सुज्जित है। इसमें इनके खूबसूरत बगान, 10 गायों के खटाल एवं कई नौकर-चाकर सेवा में लगे मिले। नके पास अपना दो JCB मशीन, एक इनोवा तथा करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति होने के प्रमाण मिले हैं। अविनाश व उनके परिजनों के नाम बैंक व एलआइसी में लाखों के इन्वेंस्टमेंट मिले हैं।
खगड़िया में अलीशान मकान और एक JCB
एसवीयू रेड में एक्ससाइज सुपरिटेंडेंट का खगड़िया में एक अलीशान मकान और एक JCB भी बरामद हुआ है। पटना में एक फ्लैट खरीदने का एग्रीमेंट पेपर मिला है। घर से एक नोट गिनने की मशीन भी बरामद हुई है। इनका पास पासपोर्ट के अलावा एचडीएफसी में पांच बैंक अकाउंट, इलाहाबाद में एक बैंक अकाउंट, एसबीआइ में पांच बैंक अकाउंट, यूनियन बैंक में तीन बैंक अकाउंट बुक, कैनरा बैंक में एक बैंक अकाउंट, एचडीएफसी एलआइसी तीन ,टाटा एआइजी में और एलआइसी में दो इंसोरेंस, एक टैक्सी का रजिस्ट्रेशन पेपर, पत्नी के नाम पर तीन फ्लैट, कुल 41 डिसिमल में कीमत 8.25 लाख, पिता के नाम से 20 प्लॉट रकबा 800 डिस्मिल जिसकी कीमत 48.5 लाख है, जो 2016-17 में खरीद की गई है।
सरकारी सैलरी से कई गुना ज्यादा की कमाई
ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार इस एक्साइज सुपरिटेंडेंट के खिलाफ कुल 94 लाख पांच हजार रुपये का आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। इन्होंने सरकारी सैलरी से कहीं अधिक कमाई की है।
आय से अधिक संपत्ति की एफआइआर
एसवीयू पटना ने एक्साइज सुपरिटेंडट अविनाश प्रकाश के खिलाफ अाय से अधिक संपत्ति अर्जित करने व भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। स्पेशल जज विजिलेंस पटना की अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद आज पटना, मोतिहारी और खगड़यिा में एक साथ रेड की गयी। वह 26 फरवरी 2019 से मोतिहारी जिले में पोस्टेड हैं।
नोट गिनने के लिए रखी थी मशीन
एक्साइज सुपरिटेंडेंट अविनाश प्रकाश ने ब्लैक मनी के जरिए इन्होंने इतना पैसा कमाया की नोट गिनने के लिए एक मशीन भी रखी थी। मशीन को ये अपने पटना वाले घर में रखते थे। लगभग पांच साल पहले इन्होंने इस मशीन को खरीदा था। स्टेट गवर्नमेट व स्पेशल विजिलेंस को बार-बार एक्साइज सुपरिटेंडेंट के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वो मोतिहारी में शराब माफियाओं का साथ दे रहे हैं।इनके सांठगाठ की वजह से शराब का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इसके बाद आरोपों की जांच हुई। पटना में मंगलवार को केस दर्ज हुआ। SVU की टीम ने बुधवार को एक साथ पटना, मोतिहारी और खगड़िया के ठिकानों पर छापेमारी कर दी।