बिहार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने नकली नोट कारोबारी को किया अरेस्ट,NIA का है वांटेड

पुलिस ने जाली इंडियन नोट के धंधेबाज पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर घोड़ासहन गांव के सुधीर कुमार कुशवाहा को अरेस्ट कर लिया है। उसके पीछे एनआइए सहित कई एजेंसियां पीछे पड़ी थी लेकिन उसे नहीं पकड़ पा रही थी।

बिहार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने नकली नोट कारोबारी को किया अरेस्ट,NIA का है वांटेड
  • एनआइए को थी लंबे समय से थी तलाश

मुजफ्फरपुर। पुलिस ने जाली इंडियन नोट के धंधेबाज पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर घोड़ासहन गांव के सुधीर कुमार कुशवाहा को अरेस्ट कर लिया है। उसके पीछे एनआइए सहित कई एजेंसियां पीछे पड़ी थी लेकिन उसे नहीं पकड़ पा रही थी।

यह भी पढ़ें:पटना: पार्टनर के दो करोड़ हड़पने के लिए लैंड ब्रोकर ने गढ़ी किडनैपिंग की झूठी कहानी, पुलिस ने किया अरेस्ट
मुजफ्फरपुर पुलिस ने जाली नोट कारोबारी को दबोच लीड ले ली है। सुधीर नेपाल के बाड़ा जिला के कलैया पुलिस स्टेशन एरिया के विसरामपुर छतवा में अपना ठिकाना बना रखा था। वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। मुजफ्फरपुर जिले में नकली नोट के कई खेप पहुंचने पर एसएसपी के सामने सुधीर का नाम आया था। इसके बाद सुधीर की घेराबंदी के लिए एसएसपी खुद काठमांडू तक गये। इस बेहद गोपनीय इस ऑपरेशन में उन्होंने नेपाल पुलिस से संपर्क किया। जब सुधीर नेपाल बोर्डर पार किया तो उसका पीछा कर मुजफ्फरपुर जिले की बोर्डर में उसे अरेस्ट किया गया। 
एनआइए के दो लाख का इनामी है सुधीर
पुलिस ने सुधीर के पास से पांच सौ मूल्य के एक लाख 54 हजार नकली इंडियन करेंसी व एक बाइक बरामद की गई। यह जानाकरी एसएसपी जयंतकांत ने दी। एनआिए ने  वर्ष 2008 में नकली इंडियन नोट के मामले में सुधीर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह उसी समय से फरार है। एनआइए उसके खिलाफ कोर्ट से लुकआउट नोटिस भी जारी करा रखा है। एनआइए के लिए यह मोस्ट वांटेड था। इसलिए उसके वि रुद्ध दो ला ख रुपया का इनाम घोषि त किया था ।एनआइए व अन्य जांच एजेंसिंयों के अफसरों ने जाली नोट कारोबारी से पूछताछ की। एनआइए उसे सौंपने का पुलिस से आग्रह किया , लेकिन यह आग्रह स्वीकार नहीं गया। अब एनआइए उसे अपने मामले में न्यायिक रिमांड लेगी ।
पुलिस का गोपनीय ऑपरेशन
मुजफ्फरपुर एवं आसपास के जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों में पिछले कई महीनों से नकली इंडियन नोट की कई खेप पकड़ी गई। राष्ट्रीय सुरक्षा अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील मामला होने के कारण एसएसपी जयंतकांत ने पूर्वी चंपारण के एसपी  से संपर्क किया। दोनों पुलिस अफसर ने जाली नोट के धंधेबाजों के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए गोपनीय आपरेशरेन चलाने का निर्णय लिए। मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई। इसमें पूर्वी चंपारण जिला के एसपी कुमार आशीष, मुजफ्फरपुर टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार व मोतिहारी टेक्नीकल सेल के कांस्टेबल मुन्ना कुमार को शामिल किया गया। स्पेशल टीम के योजनाबद्ध तरीके से चलाये गये ऑपरेशन में यह सफलता मिली।