Bihar : वैशाली के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज बाजार के तीनपुलवा चौक के पास एक्सिस बैंक ब्रांच से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मात्र 12 मिनट में एक करोड़ रुपये लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देकर आर्म्स से लैश क्रिमिनल भाग निकले। बैंक में मौजूद एक गार्ड क्रिमिनलों का किसी तरह का विरोध भी नहीं कर सका।
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के लालगंज बाजार के तिनपुलवा चौक के पास एक्सिस बैंक ब्रांच से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने मात्र 12 मिनट में एक करोड़ रुपये लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देकर आर्म्स से लैश क्रिमिनल भाग निकले। बैंक में मौजूद एक गार्ड क्रिमिनलों का किसी तरह का विरोध भी नहीं कर सका।
यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case : ED ने विष्णु अग्रवाल को किया अरेस्ट, फर्जीवाड़ा कर जमीन की खरीद- बिक्रि का आरोप
बैंक लूट की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर आइजी पंकज सिन्हा, वैशाली एसपी रवि रंजन,हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश व थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। बैंक के स्टाफ से पूछताछ की है। क्रिमिनलों की खोज में जिले की सीमा सील कर वाहन चेकिंग की जा रही है।
बताया जाता है कि आर्म्स से लैश पांच क्रिमिनल दिन के 10.56 बजे दो बाइक से बैंक के गेट पर पहुंचे और 11.08 बजे बैंक से लूटपाट कर निकल गये। क्रिमिनलों में से एक ने बाइक से उतरकर सबसे पहले स्थिति को भांपा। इसके बाद एक-एक कर सभी बैंक में घुसे।और पिस्टल के बल पर बैंक कैशियर से बोल्ट खुलवाकर रुपये निकलवाये। साथ लाये बैग कम पड़ गये तो एक कस्टमर से उसी का बैग खाली करवाकर छीन लिया और उसमें भी रुपये भर लिये।
CCTV की हार्डडिस्क उखाड़ ले गये क्रिमिनल
बैंक के में लूटपाट करने घुसे क्रिमिनलों में दो ने हेलमेट पहने थे, एक हाफ पैंट व टी-शर्ट में था, जबकि अन्य चार जींस शर्ट पहने थे। क्रिमिनल बैंक में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गये। लूट की रकम पांच बैग में भरकर एक उजले रंग की बाइक से तीन क्रिमिनल मुजफ्फरपुर की तरफ भाग निकले, जबकि एक बाइक से दो क्रिमिनल हाजीपुर की ओर भागे। सभी क्रिमिनलों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।
आइजी ने बताया कि लगभग एक करोड़ की लूट हुई है। पांच क्रिमिनल थे। बैंक गेट के बाहर से कपड़े के शो रूम में लगे सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें हेलमेट लगाये एक क्रिमिनल दोनों हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा है। हुलिए से पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फारेंसिक, एसटीएफ और सीआइडी की टीम बैंक से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त लुटेरों की फोटो जारी कर पहचान करने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है।