बिहार: लखीसराय में चौकीदार के बेटे की शादी में आर्केस्ट्रा, उमड़ी भारी भीड़, नाइट कर्फ्यू के बावजूद लड़कियों के डांस पर थिरकते रहे लोग

लखीसराय जिले के पीरी बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के खैरा गांव में एक चौकीदार के बेटे की शादी में आर्केस्ट्रा में भारी भीड़ उमड़ी। नाइट कर्फ्यू व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को ताक पर रखकर लोग बेखौफ होकर लड़कियों के साथ देर रात तक थिरकते रहे। 

बिहार: लखीसराय में चौकीदार के बेटे की शादी में आर्केस्ट्रा, उमड़ी भारी भीड़, नाइट कर्फ्यू के बावजूद लड़कियों के डांस पर थिरकते रहे लोग
  • कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

लखीसराय। लखीसराय जिले के पीरी बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के खैरा गांव में एक चौकीदार के बेटे की शादी में आर्केस्ट्रा में भारी भीड़ उमड़ी। नाइट कर्फ्यू व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को ताक पर रखकर लोग बेखौफ होकर लड़कियों के साथ देर रात तक थिरकते रहे। 
बताया जाता है कि पीरी बाजार पुलिस स्टेशन के चौकीदार राजेंद्र पासवान के दो बेटे की शादी क्रमश: 26 एवं 30 अप्रैल को हुई थी। दो मई को प्रीतीभोज का आयोजन किया गया। मौके अवसर आर्केस्ट्रा में चार-चार लड़कियां डांस के लिए आयी थी। रात भर बार बालाओं के डांस पर लोग थिरकते रहे। अधिकांश लोग न तो मास्क पहने हुए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर रहे थे। कोरोना काल में नाइट कर्फ्यू व सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती रहीं।

पीरी बाजार पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।इस संबंध में पीरी बाजार थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने कहा कि मामला एसपी के संज्ञान में दिया गया। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।