Bihar: पटना के महावीर मंदिर ने बनाया 331 करोड़ का बजट, किशोर कुणाल बोले- 22 करोड़ गरीबों पर खर्च करेगा ट्रस्ट
बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ने 331 करोड़ का बजट बनाया है। इसमें परोपकार एवं गरीबों की सहायता के मद में 22 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ने 331 करोड़ का बजट बनाया है। इसमें परोपकार एवं गरीबों की सहायता के मद में 22 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: प्रसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा
महावीर मंदिर ट्रस्ट उक्त बजट में से साढ़े पांच करोड़ रुपये महावीर कैंसर इंस्टीच्युट में 18 साल तक के कैंसर पीड़ितों के निःशुल्क इलाज पर खर्च करेगा। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर कैंपस में मीडिया से बातचीत में कहा कि महावीर कैंसर इंस्टीच्युट के ब्लड बैंक में कैंसर पेसेंट को मात्र 100 रुपये में एक यूनिट ब्लड दिया जाता है, जबकि इसकी प्रोसेसिंग में पांच से छह सौ रुपये खर्च होते हैं। इस मद में एक करोड़ रुपयेअनुदान का बजट रखा गया है।
किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर की ओर से कैंसर पेसेंट के प्रारंभिक जांच और शुरुआती इलाज के लिए 10 से 15 हजार रुपये प्रति पेसेंट अनुदान राशि दी जाती है। इस वित्त वर्षमेंइस मद में 1.75 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। हनुमान मंदिर का बजट इस वित्त वर्ष में 331 करोड़ रुपये का तैयार हुआ है।
किशोर कुणाल ने बताया कि गरीब पेसेंट के इलाज में विशेष रियायत पर तीन करोड़ का खर्च चालू वित्तीय वर्ष मेंसंभावित है। इतनी ही राशि महावीर मंदिर की ओर से संचालित हॉस्पिटल भी वहन करेंगे। महावीर मंदिर के हॉस्पिटलों में ऐसे कई पेसेंटआते हैंजो रियायती दरों पर भी इलाज कराने में सक्षम नहीं रहते हैं। उनके लिए महावीर हॉस्पिटल्स में 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 50 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान है। इसके लिए इस वर्ष 2.80 करोड़ रुपये अनुदान दिया जायेगा।
रसोई व दरिद्रनारायण भोज पर भी खर्च
चालू वित्तीय वर्ष में परोपकार मद में आवंटित राशि से राम व सीता रसोई, एडमिट पेसेंट को निशुल्क भोजन कराने, महावीर मंदिर पटना में प्रतिदिन दरिद्रनारायण भोज पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। महावीर मंदिर के बजट में दलित उत्थान एवं सहायता के लिए 20 लाख रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। गरीबों को स्वास्थ्य क्षेत्र के अलावा अन्य प्रकार से मदद के लिए 50 लाख रुपये निर्धारित किये गये हैं।