Bihar Politics: JDU लीडर प्रमोद सिंह चंद्रवंशी BJP में शामिल, नीतीश गवर्नमेंट पर जमकर बरसे
समता पार्टी के संस्थापक सदस्य व तीन बार जेडीयू से चुनाव लड़कर पराजित होने वाले, तीन बार अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे प्रमोद सिंह चंद्रवंशी बीजेपी में शामिल हो गये हैं। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया।
- नई दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर में विनोद तावड़े ने सदस्यता ग्रहण कराया
नई दिल्ली। समता पार्टी के संस्थापक सदस्य व तीन बार जेडीयू से चुनाव लड़कर पराजित होने वाले, तीन बार अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रहे प्रमोद सिंह चंद्रवंशी बीजेपी में शामिल हो गये हैं। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रमोद सिंह चंद्रवंशी को पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : प्रेगनेंट महिला की मौत, धनबाद पुलिस स्टेशन हंगामा, महिलाओं ने आरोपी पक्ष को चप्पल के पीटा
मौके विनोद तावड़े ने कहा कि नीतीश कुमार रास्ते से भटक गये हैं। अपने नीति सिद्धांत ताक पर रखकर जिसके खिलाफ पार्टी का निर्माण किया था, उसी लालू प्रसाद से मिल गये।उन्होंने कहा कि कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया है। हम इन्हें भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन करते हैं। मौके पर औरंगाबाद के एमपी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि प्रमोद सिंह चंद्रवंशी गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन इनका लंबा राजनैतिक अनुभव है।
इस अवसर पर प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि मैंने जदयू को स्थापना से लेकर लगातार समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दीं, लेकिन आज बिहार में राजद-जदयू की सरकार में अतिपिछड़ा सामाज के साथ लगातार अत्याचार, अन्याय व उनकी उपेक्षा हो रही है। चंद्रवंशी ने बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध और राजनीतिक उठापटक को लेकर महागठबंधन सरकार को निशाने पर लिया। आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मान-सम्मान बचाने और बिहार के विकास के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत किया जाए।