बिहार: सीवान के JDU एमपी को RJD MLA ने कहा बकरी चोर, ट्वीट कर पूछा- ये शर्म है या शौर्य
बिहार के सिवान से जेडीयू के महिला एमपी कविता सिंह और उनके हसबैंड अजय सिंह की फोटो वाले एक पोस्टर से सियासी माहौल गरमा गया है। यह पोस्टर एक फेसबुक में पोस्ट किया गयाहै। यह अब फेसबुक के साथ ही ट्वटिर और अन्य इंटरनेट साइट पर भी वायरल हो रहा है। सिवान जिले के बड़हरिया से आरजेडी एमएलए बच्चाजी पांडेय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर जेडीयू पर हमला बोला है।
- महिला एमपी कविता सिंह और उनके हसबैंड अजय सिंह की फोटो वाले एक पोस्टर से सियासी माहौल गरमाया
पटना। बिहार के सिवान से जेडीयू के महिला एमपी कविता सिंह और उनके हसबैंड अजय सिंह की फोटो वाले एक पोस्टर से सियासी माहौल गरमा गया है। यह पोस्टर एक फेसबुक में पोस्ट किया गयाहै। यह अब फेसबुक के साथ ही ट्वटिर और अन्य इंटरनेट साइट पर भी वायरल हो रहा है। सिवान जिले के बड़हरिया से आरजेडी एमएलए बच्चाजी पांडेय ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर जेडीयू पर हमला बोला है।
पटना: दो जजों का आदर्श विवाह, संविधान की ली शपथ, न सिंदूरदान व सात फेरे, डाल दी वरमाला, हो गयी शादी
फेसबुक पोस्टर से मचा बवाल
यह पोस्टर एमपी कविता सिंह के नाम से बने फेसबुक के एक वेरिफाइड पेज से पोस्ट किया गया था। कविता सिंह के नाम से बने फेसबुक पेज पर छह दिसंबर को 'शौर्य दिवस' की बधाई देते हुए एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही एमपी कविता सिंह और उनके पति की तस्वीर भी लगी है। इस पोस्टर पर जदयू का चुनाव चिह्न तीर को भी अंकित किया गया है।आरजेडी लीडर ने इसी पोस्टर को साझा करते हुए जदयू पर सवाल उठा रहे हैं। एमएलए बच्चा पांडेय ने तो ट्विटर पर इस पोस्टर को साझा करते हुए एमपी को 'बकरी चोर' तक कह दिया है। इस पोस्टर को आरजेजी के कई और नेताओं ने भी शेयर किया है।
एमएलए के बाद एमपी बनी हैं कविता
सीवान की जेडीयू एमपी कविता सिंह पहले जिले के दारौंदा से जदयू की एमएलए भी रह चुकी हैं। उनके पति अजय सिंह सिवान के बाहुबली नेताओं में गिने जाते हैं। खुद के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज रहने के कारण अजय सिंह ने विस चुनाव से ठीक पहले पितृपक्ष में ही कविता सिंह से शादी कर ली थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद कविता सिंह ने चुनाव का पर्चा भरा। हसबैंड के रसूख की बदौलत पहली ही बार में एमएलए चुनी गई थीं। पितृपक्ष में हुई कविता व अजय की शादी तब खासी चर्चा में रही थी।