बिहार: वैशाली में ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की डकैती, क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी लूटी  

बिहार के वैशाली में जिले में क्रिमिनलों ने महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के पातेपुर रोड स्थित श्री कृष्‍णा ज्‍वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। क्रिमिनलों ने लगभग एक करोड़ के हीरा व सोने-चांदी के ज्वेलरी तथा 20 लाख कैश लूट ली है।

बिहार: वैशाली में ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की डकैती, क्रिमिनलों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी लूटी  
हाजीपुर। बिहार के वैशाली में जिले में क्रिमिनलों ने महुआ पुलिस स्टेशन एरिया के पातेपुर रोड स्थित श्री कृष्‍णा ज्‍वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। क्रिमिनलों ने लगभग एक करोड़ के हीरा व सोने-चांदी के ज्वेलरी तथा 20 लाख कैश लूट ली है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। एसपी ने  ताया कि जिले की सीमाओं को  सील कर क्रिमिनलों की खोज में रेड की जा रही है।  बताया जाता है कि महुआ में व्‍यस्ततम इलाके में गोपाल साह की श्रीकृष्‍णा ज्‍वेलर्स नामक हॉलसेल ज्वेलरी शॉप है। होलसेल की दुकान गोपाल साह अपने पुत्र अमित और स्‍टाफ मनोज कुमार के साथ दुकान में एक कस्टमर को ज्वेलरी  दिखा रहे थे। बारीबारी से आठ युवक कस्टमर की तरह शॉप में घुसे व ज्वेलरी दिखाने को कहा।
दुकान मालिक की बेरहमी से की पिटाई
 
 दुकानदार ने जैसे ही सेफ की ओर मुड़े क्रिमिनलों ने मालिक व स्टाफ को आर्म्स के बल पर अपने कब्‍जे में ले लिया। सभी को वे अंदर के कमरे में ले गये। सीसीटीवी कैमरे के तार से सभी को बांध दिया। शोर न मचा सकें इसलिए उनका मुंह भी गमछे से बांध दिया। इस दौरान विरोध करने पर सभी की पिटाई की। दुकान मालिक को बेरहमी से पीटा। कस्टमर्स को दुकान में स्थित टायलेट रूम में बंद कर दिया। इसके बाद सभी क्रिमिनल आराम से ज्वेलरी समेटने लगे। क्रिमिनलों ने वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। लूटपाट के बाद ज्वेलरी लेकर आराम से चलते बने। कुछ देर बाद किसी तरह बंधक बने व्‍यक्ति ने बाहर निकलकर शोर मचाया तब हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जुट गई। एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्वर्णकार संघ महुआ के अध्यक्ष राजू साह ने डकैती की इस वारदात के विरोध में शुक्रवार को महुआ बाजार बंद की घोषणा की है।