बिहार: रुपेश के परिजनों ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, CBI जांच की मांग, आरोपी ऋतुराज की पत्नी का पुलिस पर आरोप  

राजधानी पटना एयरपोर्ट के इंडिगों के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर सीबीआइ जांच हो सकती है। रुपेश के परिजनों ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दूसरी ओर आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर आरोप लगाया है कि मारपीट कर जबरदस्ती गुनाह कबूल कराया गया। 

बिहार: रुपेश के परिजनों ने की सीएम नीतीश से मुलाकात, CBI जांच की मांग, आरोपी ऋतुराज की पत्नी का पुलिस पर आरोप  
  • पटना पुलिस ने जबरदस्ती कराया गया गुनाह कबूल

पटना। राजधानी पटना एयरपोर्ट के इंडिगों के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की मर्डर सीबीआइ जांच हो सकती है। रुपेश के परिजनों ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दूसरी ओर आरोपी ऋतुराज की पत्नी ने पटना पुलिस पर आरोप लगाया है कि मारपीट कर जबरदस्ती गुनाह कबूल कराया गया। 
बताया जाता है कि सीएम से मुलाकात में  रूपेश की मां और पत्नी ने सीएम से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। परिजनों ने मामले में पुलिस खुलासे और थ्योरी पर असहमति भी दर्ज कराई है।रूपेश सिंह के परिजन  सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान परिजनों ने पुलिस थ्योरी पर सवाल उठाय। पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही। मुलाकात के दौरान डीजीपी एसके सिंघल और पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।
रूपेश के भाई ने कहा
सीएम से लगभग 50 मिनट की मुलाकात के बाद रूपेश के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने सीएम से मिल कर न्याय की मांग की है। पुलिस मर्डर के दौरान सीसीटीवी फुटेज दिखा रही है।इससे हत्यारा तो समझ में आ रहा है, लेकिन हम लोगों को मर्डर  की मंशा पर भरोसा नहीं है। इस कांड का उद्भेदन होना चाहिए। अन्य आरोपित भी नहीं पकड़े गये हैं। हमलोगों ने सीएम से अनुरोध किया है कि हमें न्याय से मतलब है चाहे वह सीबीआई जांच से मिले या अन्य किसी लेवल के जांच से। दोषियों को सजा देने के लिए स्पीडी ट्रायल भी चलाना चाहिए। परिजनों ने कहा कि उन्हें सीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया है।
अपर मुख्य गृह सचिव ने दिया पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेस में मीडिया के सवाल पर कहा था कि यह प्रश्न प्री मेच्योर है। रुपेश केपरिजनों ने अभी तक सरकार से कोई मांग नहीं की है।हम परिजनों को अपने जांच के बारे में बतायेंगे।माना जा रहा है कि इसी के बाद परिजनों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।
आरोपी ऋतुराज की पत्नी व मां का पटना पुलिस पर बर्बरता का आरोप
रुपेश मर्डर केस मुख्यआरोपित ऋतुराज की पत्नी साक्षी और मां पुष्पा देवी ने मीडिया को दिये बयान में पटना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये है। पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने मेरी पति को फंसाया है। जिस दिन पुलिस ने मेरे पति को उठाया, उसी दिन मुझे भी पकड़कर हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। मुझे दो दिनों तक बहुत प्रताड़ित किया गया। गाली-गलौज मारपीट करते हुए धमकाया गया। ।ऋतुराज की पत्नी ने कहा कि मेरे पति से जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाने के लिए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा और पुलिस के अन्य अफसरों ने परिवार वालों को टॉर्चर किया। दो दिनों तक मुझे पुलिस स्टेशन में बिठा कर रखा गया। मेरी पिटाई भी की गयी।

रितुराज की पत्नी का आरोप, मुझे दो दिनों तक पुलिस स्टेशन में रखकर प्रताड़ित किया

रितुराज की पत्नी साक्षी और मां पुष्पा देवी ने मीडिया को दिये बयान में पटना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये। पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने मेरी पति को फर्जी फंसाया है। जिस दिन पुलिस ने मेरे पति को उठाया, उसी दिन मुझे भी हिरासत में लेकर पुलिस गई। मुझे दो दिनों तक बहुत प्रताड़ित किया गया और धमकाया गया।

चिराग पासवान ने साधा निशाना
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने रूपेश मर्डर केस के आरोपित की पत्नी के वीडियो जारी होने के बाद ट्वीट कर कहा कि यह वीडियो बिहार प्रशासन पर जोरदार तमाचा है। किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार कहां से उचित है। सत्ता में बैठे रूपेश मर्डर केस के साजिशकर्ता को बचा रहे हैं। मौजूदा कानून व्यवस्था में रूपेश संग ऋतुराज का भी परिवार पीड़ित है। सरकार के इस घृणित कार्य से सभी बिहारी शर्मिंदा हैं।
इससे पहले चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर रूपेश सिंह मर्डर केस की जांच कराने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराएं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि '12 जनवरी को इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की पटना में गोली मारकर कर मर्डर कर दी गयी। इस मामले की जांच पटना पुलिस ने की और अब इसके खुलासे में पुलिस रोडरेज का बता रही है। पटना पुलिस की जांच से रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं है। ऐसे में आपको सीबीआई जांच कराने का निर्देश देना चाहिए।