बिहार: पटना जंक्शन पर बिजनमैन से 8.42 करोड़ का सोना जब्त, ट्रेन में मिली 27 लाख की चांदी
बिहार रेल पुलिस ने शनिवार को पटना जंक्शन के चार नंबर गेट के पास से एक व्यापारी को 8.42 करोड़ के सोने के ज्वेलरी के साथ कस्टडी में लिया है। उसके पास से दो लाख 30 हजार रुपये कैश भी बरामद हुई है।आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से आ रही 02392 श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन के लीज वैन से 27 लाख रुपये के चांदी के बर्तन बरामद किये हैं।
पटना। बिहार रेल पुलिस ने शनिवार को पटना जंक्शन के चार नंबर गेट के पास से एक व्यापारी को 8.42 करोड़ के सोने के ज्वेलरी के साथ कस्टडी में लिया है। उसके पास से दो लाख 30 हजार रुपये कैश भी बरामद हुई है।आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से आ रही 02392 श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन के लीज वैन से 27 लाख रुपये के चांदी के बर्तन बरामद रुपये कैश भी बरामद हुई है।आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से आ रही 02392 श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन के लीज वैन से 27 लाख रुपये के चांदी के बर्तन बरामद किये हैं।
बिजनसमैन ने पुलिस को कच्चा कागज दिखाया, जिसपर कोलकाता के व्यापारी का नाम दर्ज था। संबंधित कारोबारी से बात की गई तो उसने अपना माल होने से इनकार कर दिया। वहीं, पटना में जिस ज्वैलर्स के यहां डिलीवरी की बात बताई, उसने भी मामले से इन्कार कर दिया। इसके बाद इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स को जानकारी दी गयी। दोनों डिपार्टमेंट के अफसरों ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू की।
अटैची में रखे थे ज्वेलरी बरामद
रेल पुलिस इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि कस्टडी में लिये गये बिजनसैन मिथिलेश कुमार जगत नारायण रोड के इंदिरा इनक्लेव का निवासी है। उसके पास नीले रंग की एक अटैची थी, जिसमें सोने के ज्वेलरी थे। ज्वेलरी का वेट 18.390 किलोग्राम है। पूछताछ में मिथिलेश ने बताया कि वह बाकरगंज के बिजनसमैन के लिए काम करता है। कोलकाता से वह शालीमार दोरंतो एक्सप्रेस से माल लेकर पटना आया था। बाहर निकलने के दौरान ही वह पकड़ा गया। उसने बाकरगंज के ही राधिका ज्वेलर्स के ज्वेलरी होने की बात कही। हालांकि, राधिका ज्वेलर्स ने इससे इनकार किया है। बरामद सोना बिना टैक्स का है। इनकम टैक्स व सेल्सटैक्स जांच में जुटी है। रेल पुलिस पकड़े गये बिजनसमैन मिथिलेश के साथ बाकरगंज के कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की है।
आरपीएफ ने 27 लाख के चांदी के बर्तन पकड़ा
आरपीएफ की टीम ने नई दिल्ली से आ रही 02392 श्रमजीवी स्पेशल ट्रेन के लीज वैन से 27 लाख रुपये के चांदी के बर्तन बरामद किये हैं। बरामद चांदी के बर्तनों में 401 गिलास व 100 प्लेट हैं। कुल 43.100 किग्रा चांदी बरामद की गई है। यह बगैर किसी वैध कागजात के इसे दिल्ली से माही एक्सपोर्ट सर्विसेज की ओर से पटना के लिए बुक किया गया था। इस माल को पटना में सुधीर यादव द्वारा रिसीव करना था। रेड के समय सुधीर यादव ने पार्सल में बैठकर समझौते की कोशिश भी की। लेकिन आरपीएफ की सख्ती के बाद वह फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर इनकम टैक्स व सेल्स टैक्स के अफसर जांच करने पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह अनुसार कई दिनों से उनकी टीम सुधीर यादव के पीछे लगी थी। वह पिछले आठ साल से चांदी के कारोबार में लगा था। बाकरगंज के दर्जनभर व्यापारियों के साथ राजधानी के चांदी के कई थोक व्यापारियों का माल वही लाता था