बिहार: एस सिद्धार्थ बने CM के प्रिंसिपल सेकरटेरी, गणेश कुमार बने आइजी हेडक्वार्टर, सात IPS को नई जवाबदेही
बिहार होम डिपार्टमेंट ने स्टेट के सात अफसरों को नई जिम्मेवारी दी है। वर्ष 2000 बैच के आइपीएस अफसर गणेश कुमार को आइजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। वह आइजी तकनीकी सेवा एवं वितंतु के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। बीएमपी-03 एवं 17, बोधगया के कमांडेंट सुशील कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में एसपी बनाया गया है।
पटना। बिहार होम डिपार्टमेंट ने स्टेट के सात अफसरों को नई जिम्मेवारी दी है। वर्ष 2000 बैच के आइपीएस अफसर गणेश कुमार को आइजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। वह आइजी तकनीकी सेवा एवं वितंतु के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। बीएमपी-03 एवं 17, बोधगया के कमांडेंट सुशील कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में एसपी बनाया गया है।
बिहार: नये बिल्डिंग बायलाज को मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों को स्वीकृति
पांच आइपीएस को एडीशनल चार्ज
पांच आइपीएस अफसरों को एडशनल चार्ज दिया है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआइजी राजीव रंजन को रेल डीआइजी, बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्पेशल ब्रांच के एसपी राशिद जमां को सीआइडी कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग के एसपी और नागरिक सुरक्षा के एसपी विजय प्रसाद को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 पटना के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार मिला है। गया के सिटी एसपी राकेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-03 एवं 17, बोधगया के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार, जबकि सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) रमण कुमार चौधरी को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एस सिद्धार्थ बने होंगे सीएम के प्रिंसिपल सेकरेटरी
वित्त व सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ को सीएम का प्रिंसिपल सेकरटेरी बनाया गया है। वहीं चार आइएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की नोटिफकेशन जारी की। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन जन शिकायत व बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध, केके पाठक को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास मिशन के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्रम संसाधन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुुडलकट्टी को पथ निर्माण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल को छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।