Bihar: सीतामढ़ी में लिबरेशन टाइगर्स आर्मी का स्वयंभू कमांडर सर्वेश दास मारा गया
बिहार लिबरेशन टाइगर्स आर्मी का स्वयंभू कमांडर सर्वेश दास शनिवार देर शाम रुन्नीसैदपुर में गैंगवारा में मारा गया है। सर्वेश के साथियों ने ही उसको घर से बुलाकर कुध दूरी पर गोलियों से भून डाला।अभी चार माह पूर्व वह बेल पर बाहर आया था।
- घर से बुलाकर दोस्तों ने भून दिया
सीतामढ़ी। बिहार लिबरेशन टाइगर्स आर्मी का स्वयंभू कमांडर सर्वेश दास शनिवार देर शाम रुन्नीसैदपुर में गैंगवारा में मारा गया है। सर्वेश के साथियों ने ही उसको घर से बुलाकर कुध दूरी पर गोलियों से भून डाला।अभी चार माह पूर्व वह बेल पर बाहर आया था।
यह भी पढ़ें:West Bengal: बांकुड़ा में दो मालगाड़ी टकराई, 12 डिब्बे बेपटरी
लोकल लोगों के अनुसार, शनिवार की देरशाम सर्वेश अपने गांव माधोपुर सुल्तान अपने गांव में घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच एक अपाचे बाइक पर दो अपराधी आए। उन लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। बावजूद सर्वेश ने भागकर जान बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पंद्रह फीट से अधिक नहीं भाग सका। सभी की सभी गोलियां उसके सिर में ही लगीं। उसकी सूरत पहचान के लायक भी नहीं बच सकी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की।
सर्वेश की मर्डर के बाद जिला पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। सर्वेश दास 2019 में पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जेल के अंदर और बाहर रहते हुए भी आतंक का पर्याय समझा जाने वाला कुख्यात सर्वेश दास के गैंगवार में मारे जाने की सूचना के साथ ही जिले में हड़कंप मच गया।
एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि उसके गैंग के शूटरों ने ही उसको घर से बुलाकर गोली मार दी। उसके सिर में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।मर्डर के भी सात-आठ केस दर्ज हैं। रंगदारी वसूलने में यह नंबर वन था। जेल के अंदर या बाहर रहते हुए उसने पुलिस व प्रशासन को परेशान कर रखा था। सितंबर 2022 में तो यहां तक बात आई कि जेल के अंदर ही उसकी जबरदस्त पिटाई हुई। हालांकि, आरोप उसने जेल प्रशासन पर मढ़ दिया था। मार्च, 2020 में सर्वेश दास के घर पर बम विस्फोट और फायरिंग की गई थी। हालांकि, तब वह जेल में बंद था। इस प्रकार, दूसरे गुटों ने अपने दबदबा व दहशत के लिए यह कदम उठाया था।