बिहार: खगड़िया में स्कूल की दीवार गिरने से छह की मौत, नाला खुदाई के दौरान हुआ हादसा, आश्रितों को चार-चाार लाख मुआवजा
खगड़िया जिले के महेशखूंट पुलिस स्टेशन एरिया सोमवार की शाम उच्चतर माध्यमिक स्कूल, चंडीटोला की चारदीवारी गिरने से उसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई।वहीं मलबे में तीन और लोगों के दबे होने की आशंका है।
- सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
खगड़िया। जिले के महेशखूंट पुलिस स्टेशन एरिया सोमवार की शाम उच्चतर माध्यमिक स्कूल, चंडीटोला की चारदीवारी गिरने से उसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई।वहीं मलबे में तीन और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना में तीन लोग बाल-बाल बच गये। हादसा स्कूल के बगल में नाला निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई के दौरान हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी।
मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान
सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। डीएम द्वारा राशि का चेक भी निकटतम आश्रित को उपलब्ध करा दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर एनएच 31 को महेशखूंट हरदयाल नगर के समीप जाम कर दिया।प्रभारी डीएम, एसपी व एसडीओ द्वारा मृतक के परिजन को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया गया।
घटना में चैधा बन्नी गांव निवासी मृतकों में स्व. फुलो पासवान का पुत्र प्रमोद पासवान, बिजो पासवान का पुत्र शनिदेव पासवान, हरदयाल गांव निवासी स्व. सिकन्दर सिंह का पुत्र शिवशंकर सिंह, विन्देश्वरी शर्मा का पुत्र ललित कुमार शर्मा, श्रीकांत तांती का पुत्र छैला तांती, नित्यानंद तांती का पुत्र झुलन तांती की मौत हो गई। जबकि धर्मेन्द्र कुमार रामचन्द्र साह, बौकू पासवान घायल हो गये हैं।
15वीं वित्त योजना से किया जा रहा था नाला का निर्माण
बताया जाता है कि पंचायत की पंचायत समिति द्वारा 15वीं वित्त योजना से नाला का निर्माण किया जा रहा था। जेसीबी मशीन से नाला खुदाई का कार्य किया जा रहा था। नाला खुदाई के दौरान जेसीबी के ठोकर लगने से उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंडी टोला चैधा बन्नी का दीवार टूट कर गिर गया।इसमें चैधा बन्नी के गांव के ही नौ लोग मलबे में दब गये। राहत बचाव दल द्वारा आधे दर्जन शव को मलबे में निकाला गया। बताया जाता कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चैधा-बन्नी, चंडी टोला की चहारदीवारी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 13 लाख 69 हजार दो सौ रुपये पिछले साल पांच नवंबर को ही बनी थी। लोगों ने बताया कि किसी स्ट्रक्चर से सटकर खोदाई करना तकनीकी रूप से सही नहीं है। अगर दीवार से सटकर नाला निर्माण के लिए खोदाई की जा रही थी, तो वह गलत है। ऐसे में पूर्व के बने स्ट्रक्चर के गिरने की आशंका रहती है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी डीएम शत्रुंजय मिश्रा, एसपी अमितेश कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाषचन्द्र मंडल, डीएसपी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा चार चार लाख रूपये का चेक दिया गया।
प्रभारी डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की योजना पर पंचायत समिति के तत्वावधान में काम कराया जा रहा था।एनएच 31 से रेलवे केबिन तक जल निकासी के लिए बनाया जा रहा नाला स्कूल की चहारदीवारी के बगल से गुजरता है। दिन में चार बजे के करीब नाले की खोदाई की जा रही थी। इसी दौरान लगभग 100 फीट की लंबाई में चहारदीवारी टूटकर गिर गई। इसमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई।