Bihar: आरा में सब इंस्पेक्टर के बेटों ने डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, छह के खिलाफ FIR
बिहार के भोजपुर जिले के आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गौसगंज पहाड़ी डिपो के पास मंगलवार शाम आर्म्स सेलैश बदमाशों ने पुलिस के डायल 112 के ड्राइवर कोको गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गये। जख्मी पुलिस ड्राइवर आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने की कोशिश हुई घटना
आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गौसगंज पहाड़ी डिपो के पास मंगलवार शाम आर्म्स सेलैश बदमाशों ने पुलिस के डायल 112 के ड्राइवर कोको गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गये। जख्मी पुलिस ड्राइवर आरा के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: 'आफताब ने जैसी धमकी दी, श्रद्धा के साथ वैसा ही किया'
पुलिस ड्राइवर संजय प्रकाश टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के गौसगंज मोहल्ला निवासी राम दर्शन प्रसाद के पुत्र है। संजय सेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में टाउन पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। 112 नंबर पुलिस गाड़ी के ड्राइवर हैं। संजय को गोली दाएं पैर में जांघ के पास लगी है, जोकि आर पार हो गई। 112 नंबर पुलिस वाहन के ड्राइवर संजय ने जैकी, शशी और गोवर्धन पर नामजद और तीन अननोन के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में वारदात के पीछे जिन दो लड़कों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है, वे बिहार पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर के पुत्र है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइवर संजय प्रकाश के मकान के बगल में एक और मकान बन रहा है। उस मकान का कंट्रेक्टर व दो-तीन परिचित साथ बैठे खा-पी रहे थे। उसी समय पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हो गई। ड्राइवर संजय प्रकाश उनको समझाने लगे। इसी दौरान ठेकेदार के परिचित व्यक्तियों ने संजय को गोली मार दी।
झगड़ा सुलझाने के दौरान लगी गोली
घायल पुलिस ड्राइवर संजय प्रकाश ने बताया कि वे मंगलवार की शाम जब गड्ढे में मिट्टी भरवा रहे थे। उसी दौरान कंट्रेक्टर व अन्य लोगों में झगड़ा हो गया। इसके बाद वे झगड़ा सुलझाने वहां पहुंच गये।अचानक फायरिंग हो गई और उनको गोली लग गई। इसके बाद उनके परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए पहले आरा शहर के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल और फिर वहां से आरा सदर अस्पताल लाए, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस ड्राइवर संजय प्रकाश ने स्कॉर्पियो सवार तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक, जख्मी पुलिस कांस्टेबलव अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर एक कमरे में बातचीत कर रहा था कि उसी दौरान उन दोस्तों में से ही किसी एक दोस्त ने गोली मार दी। बहरहाल, पुलिस अपने लेवल से मामले की छानबीन कर रही है।
आर-पार हो गई है गोली
जख्मी ड्राइवर का इलाज कर रहे डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाएं पैर में जांघ पर लगी है। गोली पैर के आर-पार हो गई है। हालांकि, अभी पेसेंट का हालत स्थिर है।