बिहार: पटना में सीएम नीतीश कुमार के काकरेड पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे
बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया में सीएम नीतीश के कारकेड पर आक्रोशित पथराव किया गया। हालांकि सीएम नीतीश कुमार काफिले में शामिल नहीं थे। इस हमले में चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये। इसमें तीन तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पटना। बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया में सीएम नीतीश के कारकेड पर आक्रोशित पथराव किया गया। हालांकि सीएम नीतीश कुमार काफिले में शामिल नहीं थे। इस हमले में चार गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये। इसमें तीन तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान: 17 वर्षीय किशोर की पतली आवाज सुनकर चिढ़ाते थे दोस्त, ऑपरेशन कर डॉक्टर्स ने दे दी नई आवाज
गौरीचक पुलिस स्टेशन एरिया से 13 दिनों से लापता युवक की बॉडी मिलने पर आक्रोशित लोगों ने रविवार की शाम पांच बजे सोहगी मोड़ पर रोड जाम कर कर दिया था। लोग एक घंटे से पटना-गया मेन रोड पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे थे। वाहनों की कतार लगी थी। आवागमन पूरी तरह ठप था। बावजूद इसके सीएम का कारकेड वहां पहुंच गया। भीड़ होने के बाद भी स्काट वाहन तेज हार्न बजाते निकल गया। इससे लोग और उग्र हो गये। आक्रोशित कारकेड के जैमर वाहन व उसके पीछे रही गाड़ियों को रोक लिया।
लोगों ने कारकेड पर पथराव कर दिया। पथराव करने के साथ लाठी-डंडे से कारकेड में शामिल जैमर वाहन सहित चार गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घटना के बाद कई पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को लाठियां चटका कर खदेड़ा। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। उन्होंने 11 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की भी पहचान की जा रही है।
डीएम ने हमले की जांच कर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट
डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने सीएम के कारकेड पर पथराव की जांच करने के लिए एडीएम (विधि-व्यवस्था) और डीएसपी (मुख्यालय) की दो सदस्यीय टीम बनाई है। उन्होंने 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। डीपीआरओ ने बताया कि मृत सन्नी के परिजन एवं लोकल लोगों ने रोड जाम किया था।
सीएम सिक्योरिटी के ऑफिसर्स को रोड जाम की नहीं मिली थी सूचना
सीएम सिक्योरिटी को नहीं मिली जाम की सूचना कारकेड में सीएम नहीं थे। सीम सोमवार को रबर डैम का निरीक्षण और नौ सितंबर से पितृ पक्ष मेले की तैयारी की समीक्षा करने हेलीकाप्टर से गया जाने वाले हैं। लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था।इस वजह से कारकेड को एक दिन पहले गया भेजा जा रहा था।
बताया जाता है कि सीएम के कारकेड के प्रस्थान करने से पहले ही उस रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को वायरलेस से सूचना दे दी जाती है। बार-बार अपडेट किया जाता है कि कारकेड कहां पहुंचा। कितनी देर में उनके इलाके से गुजरेगा। इस दौरान पुलिस स्टेशन पुलिस रूट लाइनिंग करती रहती है ताकि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। कहा जा रहा है कि सीएम सिक्योरिटी के ऑफिसर्स को रोड जाम की सूचना नहीं मिली थी।
युवक गुमशुदगी का आवेदन मिलने के बाद भी मौन रीह पुलिस
गौरीचक के सोहगी मोड़ निवासी साधु लाल का 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार चार दोस्तों छोटू, शंभू, नीतीश और कल्लू के साथ सात अगस्त को गायघाट में गंगा जल लाने गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। परिजन ने 10 अगस्त को पुलिस स्टेशनसन्नी की गुमशुदगी का आवेदन दिया। उसके दोस्तों पर किडनैपिंग का शक जताया। आरोप है कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजन ने कई बार छानबीन करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। बेउर थाना पुलिस स्टेशन एरिया में बादशाही नाले से शनिवार को सन्नी का बॉडी बरामद किया गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोकल लोगों के साथ परिजनों ने युवक की मर्डर का आरोप लगा पटना-गया मेन रोड पर आगजनी कर वाहनों का आवागमन रोक दिया।