बिहार :चर्चा में बने रहना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा- गांव में कोई खुले में शौच जाता है तो ढोलक बजाते पीछे-पीछे जाएं
बिहार के एक्स डिप्टी सुशील कुमार मोदी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी लालू फैमिली के खिलाफ व सीएम नीतीश कुमार के समर्थन हमेशा खड़ा रहने वाले सुशील मोदी की अभी पार्टी व सरकार में अहमियत कम हुई है। हलांकि पिछले दो दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।
- हमेशा लालू एंड फैमिली के खिलाफ बयानों के तीर मारने वाले मोदी की पार्टी व गवर्नमेंट में कम हुई अहमियत
पटना। बिहार के एक्स डिप्टी सुशील कुमार मोदी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी लालू फैमिली के खिलाफ व सीएम नीतीश कुमार के समर्थन हमेशा खड़ा रहने वाले सुशील मोदी की अभी पार्टी व सरकार में अहमियत कम हुई है। हलांकि पिछले दो दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।
उत्तर प्रदेश: धर्म परिवर्तन के फायदे गिनाते सीनीयर IAS अफसर इफ्तिखारुद्दीन का वीडियो वायरल
मोदी रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर एक अपने संबोधन का वीडियो ट्वीट किया था, जिसपर सवाल खड़े हुए तो उन्होंने फिर एक बयान जारी किया और अपनी बात को सही बताया। अब उनका एक और बयान सुर्खियों में है। हाजीपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर आपके गांव में कोई खुले में शौच जाता है तो ढोलक लेकर उसके पीछे-पीछे बाजा बजाते हुए जाएं। लोगों को मालूम हो जाए कि ये झाड़ा फिरने (शौच) जा रहे हैं।
धनबाद: हार्डकोक इंडस्ट्री बंदी के कगार पर, बेरोजगार हो जायेंगे लगभग एक लाख मजदूर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोरौल प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुरा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी अबतक 12 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करा चुके हैं। देश के पीएम का काम सराहनीय है। इसके बावजूद भी कोई अगर खुले में शौच करता है तो आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को उनकी गलती का एहसास दिलाने के लिए ढोलक बजाते हुए उसके पीछे-पीछे जाइए।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग और बलिदान के कारण ही आज बीजेपी यहां तक पहुंची है। उन्होंने गरीबों एवं किसानों के उत्थान में अनेक योजना बनाई, जिसे पीएम नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। जन धन योजना के तहत 42 करोड़ गरीबों का खाता खुलवाया गया। देश में 77 लाख किसानों के खाते में पैसा और 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनवाया गया। उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर गैस सहित चूल्हा दिया गया। सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की स्थिति इस सरकार से पहले क्या थी, किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि गेहूं और धान की खेती उतना ही करें जिससे आपका काम चल जाए, विशेष कर तेलहन और दलहन की खेती करें क्योंकि इस खेती में विशेष आमदनी है। खाद्य तेल बाहर से मंगाया जाता है। खर्च का 60 प्रतिशत खाद्य तेल इंडोनेशिया से मंगाया जाता है। इसी तरह दलहन भी बाहर से ही मंगाना पड़ता है।
ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो गये, कहा नरेंद्र मोदी इकलौते पीएम जो रह चुके हैं सीएम
बिहार के एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी उस वक्त ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो गए जब उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे पीएमहैं जो मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। सुशील मोदी का यह दावा गलत है।
इंडिया चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी इस पद तक पहुंचने से पहले सीएम रहे थे। इमर्जेंसी के बाद केंद्र में मोरार जी के ही नेतृत्व में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी। चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वह भी प्रधानमंत्री बनने से पहले दो बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके थे।वीपी सिंह 1989 से 1990 तक प्रधानमंत्री रहे। वीपी सिंह 1980 से 1982 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।पीवी नरसिम्हा राव भी मुख्यमंत्री रह चुके थे। वह भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले दक्षिण भारत से पहले नेता थे। राव जून 1991 से मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। वह 1971 से 1973 के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। एचडी देवगौड़ा जून 1996 से अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रहे। वह 11 दिसंबर 1994 से 31 मई 1996 तक मुख्यमंत्री रहे।