बिहार: गोपालगंज में फरजी विजिलेंस कमिश्नर बनकर हथुआ महाराज को दी धमकी, पैलेस में घुसे बदमाश

फरजी विजिलेंस कमिश्नर बनकर हथुआ महाराज के पैलेस में घुसे युवकों ने हथुआ महाराज बहादुर भृगेंद्र प्रताप साही को धमकी दी।इस वारदात को लेकर बुधवार की शाम हथुआ राज के पदाधिकारी अतुल कुमार ने एक युवक को नेम्ड व  दो युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

बिहार: गोपालगंज में फरजी विजिलेंस कमिश्नर बनकर हथुआ महाराज को दी धमकी, पैलेस में घुसे बदमाश

गोपालगंज। फरजी विजिलेंस कमिश्नर बनकर हथुआ महाराज के पैलेस में घुसे युवकों ने हथुआ महाराज बहादुर भृगेंद्र प्रताप साही को धमकी दी।इस वारदात को लेकर बुधवार की शाम हथुआ राज के पदाधिकारी अतुल कुमार ने एक युवक को नेम्ड व  दो युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। हथुआ महाराज को धमकी दिये जाने  मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू पर अब मेहरबान नहीं कांग्रेस हाईकमान, नहीं माने तो 'आउट' हों सकते हैं गुरु

बताया जाता है कि हथुआ महाराज बहादुर भृगेंद्र प्रताप साही सोमवार को हथुआ स्थित अपने पैलेस में थे। पैलेस के गेट पर पहरेदार तैनात थे। इसी बीच दो कार से युवक हथुआ पैलेस पहुंचे। मेन मुख्य गेट पर तैनात पहरेदारों से खुद को विजिलेंस का कमिश्नर बता पैलेस में घुस गया। पैलेस के अंदर जाने के बाद युवकोंंने हथुआ महाराज से मिलकर उन्हें धमकी दी। खुद को विजिलेंस का कमिश्नर बताने वाले युवक ने धमकी देते हुए हथुआ महाराज से कहा कि उनके मैनेजर सिधवलिया थाना पुलिस स्टेशन के सिकटिया गांव निवासी सदन नारायण शाही द्वारा कुछ लोगों से उनके नाम पर 11 लाख रुपये लिये गये हैं। । उन्होंने पैसे लौटने को लेकर धमकी दी। इसके बाद दोनों युवक पैलेस से चले गये। 

हथुआ राज के पदाधिकारी अतुल कुमार ने गोपालपुर पुलिस स्टेशन एरिया के दुबे खररिया गांव निवासी प्रमोद दुबे को नेम्ड व दो अन्य अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। एफआिआर में में बताया है कि मैनेजर सदन नारायण शाही को पूर्व में ही हथुआ राज से निष्कासित कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।