Bihar: सीतामढ़ी में साढ़े तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो अरेस्ट,चार गाड़ियां जब्त

बिहार के सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया के क्वाहीं व मोरंग गांव के बीच एक चौर में एएलटीएफ की टीम ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप जब्त किया है। मौके से एक कंटेनर, एक स्कॉर्पियो, बोलेरो व एक कार समेत दो शख्स को अरेस्ट किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये शख्स की पहचान कंटेनर ड्राइवर संदीप राणा व उप चालक प्रवीण राठी के रूप में हुई है। कंटेनर ड्राइवर व खलासी दोनों पानीपत (हरियाणा) के रहनेवाले हैं। 

Bihar: सीतामढ़ी में साढ़े तीन हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो अरेस्ट,चार गाड़ियां जब्त

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा पुलिस स्टेशन एरिया के क्वाहीं व मोरंग गांव के बीच एक चौर में एएलटीएफ की टीम ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप जब्त किया है। मौके से एक कंटेनर, एक स्कॉर्पियो, बोलेरो व एक कार समेत दो शख्स को अरेस्ट किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये शख्स की पहचान कंटेनर ड्राइवर संदीप राणा व उप चालक प्रवीण राठी के रूप में हुई है। कंटेनर ड्राइवर व खलासी दोनों पानीपत (हरियाणा) के रहनेवाले हैं। 

यह भी पढ़ें:Bihar : JDU का कोई लीडर BJP के संपर्क में नहीं, जो थे वो चले गये: ललन सिंह
कई शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे
एएलटीएफ रविवार की देर रात शराब की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिलते ही लगभग 1:30 बजे महिंदवारा पुलिस की सहयोग से क्वाहीं गांव निवासी रामनाथ यादव के लीची के बगीचे में रेड किया।  रेड में शराब की इस बड़ी खेप के साथ कंटेनर ड्राइवर को पकड़ा गया। मौके से कुल (3508.100 ली.) अंग्रेजी शराब के साथ कंटेनर (यूके06सीए/5171), स्कॉर्पियो (बीआर01पीसी/5025), बोलेरो (बीआर06पी-2410) तथा कार (बीआर01टीसी/0184) जब्त की गई है। कंटेनर से शराब के कार्टन को छोटी गाड़ियों में अनलोड किया जा रहा था।

पुलिस रेड की भनक लगते हीं मौके पर मौजूद अन्य धंधेबाज मौके पर ही सब कुछ छोड़ फरार हो गये। शराब बरामदगी मामले में महिंदवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। FIR में कंटेनर ड्राइवर समेत लगभग एक दर्जन धंधेबाजों को नेम्ड किया गया है। पुलिस रेड के दौरान मौके भागे शराब धंधेबाजों की तलाश में जुटी है।