Bihar: खगड़िया में होमगार्ड जवानों की तीन राइफल और 90 कारतूस की चोरी, अंचल ऑफिस से आर्म्स गायब
बिहार के खगड़िया जिला में अंचल कार्यालय से होमगार्ड जवानों की तीन राइफल और 90 कारतूस चोरी हो गयी है। राइफल व कारतूस गायब होने की सूचना से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिला में अंचल कार्यालय से होमगार्ड जवानों की तीन राइफल और 90 कारतूस चोरी हो गयी है। राइफल व कारतूस गायब होने की सूचना से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: धनबाद-बोकारो में NIA का रेड, दामोदर तुरी अरेस्ट, बच्चा सिंह समेत कई लोगों के ठिकानों पर हुई सर्च
बताया जाता है कि खगड़िया जिले के अलौली अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों की चार राइफलों में मंगलवार की रात तीन राइफल और 90 कारतूस की चोरी हो गई खगड़िया होमगार्ड के कमांडेंट अनुज कुमार ने राइफल चोरी की पुष्टि की है। उन्होंने पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की है। अलौली अंचल कार्यालय की सुरक्षा में राइफल धारी होमगार्ड जवान नियुक्त हैं। वहीं पर उनके रहने की भी व्यवस्था है। जवान के कमरे से राइफल की चोरी हुई है।
राइफल व कारतूस गायब होने के मामले में अलौली पुलिस द्वारा घटना की छानबीन और एफआइआर दर्ज की गयी है। मौके पर एसीडीपीओ पवहुंच कर छानबीन की है। घटना का उद्भेदन और राइफल बरामद हेतु उनके नेतृत्व में संदिग्धों के विरुद्ध रेड की जा रही है I