बिहार: सात आइपीएस का ट्रांसफर, एमआर नायक को पटना के पहले ट्रैफिक आइजी का चार्ज
बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर है। पटना के रेल आइजी एमआर नायक को बीएमपी, पटना का आइजी बनाया गया है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के एडीशनल चार्ज में भी रहेंगे।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को सात आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर है। पटना के रेल आइजी एमआर नायक को बीएमपी, पटना का आइजी बनाया गया है। इसके अलावा वह ट्रैफिक आइजी, पटना के एडीशनल चार्ज में भी रहेंगे।
केएस अनुपम को आइजी मॉडनाइजेशन बनाया गया है। केएस अनुपम फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं। आइपीएस रवि रंजन कुमार को बीएमपी 12, सहरसा के कमोंडेंट के अलावा बीएमपी 15 बाल्मीकि नगर का एडीशनल चार्ज दिया गया है। बीएमपी 15 बाल्मीकि नगर के कमांडेंट संजय कुमार सिंह को अब मद्य निषेध विभाग, पटना का एसपी बनाया गया है। पटना में मद्य निषेध विभाग के एसपी रहे राकेश कुमार सिन्हा को स्पेशल ब्रांच गया है। मुजफ्फरपुर के जोनल आइजी ऑफिस के एसपी पंकज कुमार का ट्रांसफर आर्थिक अपराध इकाई में किया गया है। पटना के एएसपी चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
पटना में पहली बार आइजी ट्रैफिक की पोस्टिंग
पटना में ट्रैफिक आइजी का पोस्ट हाल में ही सृजित किया गया। अब आईजी की तैनाती भी कर दी गयी है।आइजी के लिए पटना ट्रैफिक भवन में नया चैंबर भी बनाया जा रहा है।