Bihar : बिहार में तीन IPS, 30 DSP व 64 BAS अफसरों का ट्रांसफर
बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया है। सामान्य प्रशासन और होम डिपार्टमेंट ने इसकी अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ रैंक के अफसरों का ट्रांसफर किया है। सामान्य प्रशासन और होम डिपार्टमेंट ने इसकी अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया
होम डिपार्टमेंट तीन आईपीएस और 30 बिहार पुलिस सर्विस के अफसरों का ट्रांसफर किया। कुल 22 एसडीपीओ और 11 डीएसपी की को इधर से उधर किया है। रोहतास, आरा और मोतिहारी में आईपीएस अफसरों को बतौर एसडीपीओ पोस्टिंग किया गया है।
आईपीएस शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज से डेहरी, चंद्रप्रकाश को रक्सौल से आरा सदर और राज को डुमरांव से मोतिहारी सदर के एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है।बिहार पुलिस सर्विस के अफसरों में पंकज कुमार को मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी से रजौली, नवादा का एसडीपीओ बनाया गया है। बेगूसराय के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह को चकिया, सीआईडी में डीएसपी नंदजी प्रसाद को रामनगर बगहा, बीएमपी-1 में डीएसपी प्रांजल को गोपालगंज सदर, एसटीएफ डीएसपी सियाराम यादव को फतुहा, बीएमपी-16 के डीएसपी कमलेश कुमार को नीमचक बथानी गया, विजीलेंस के डीएसपी राजीव कुमार सिंह को जहानाबाद भेजा गया है।
मद्य निषेध डीएसपी सोनल कुमारी को बेलसंड सीतामढ़ी, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी सुरभ सुमन को महुआ वैशाली, डीएसपी प्रशासन बेगूसराय प्रतीश कुमार को महनार वैशाली और स्पेशल ब्रांच के डीएसपी नरेश पासवान को मढ़ौरा सारण का नया एसडीपीओ बनाया गया है। बीएमपी-10 में डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति को फुलपरास मधुबनी, बीएमपी-5 में डीएसपी गौतम कुमार को किशनगंज, ईओयू डीएसपी श्याम किशोर रंजन को मंझोल बेगूसराय, शिवहर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय को समस्तीपुर, नवादा डीएसपी अनिल कुमार को शिवहर भेजा गया है। सीआईडी में डीएसपी नेहा कुमारी को बेनपट्टी मधुबनी, भोजपुर में ट्रेनी डीएसपी रहे अनुराग कुमार को हथुआ, गोपालगंज और एसटीएफ डीएसपी माहताब आलम को बेतिया सदर का का नया एसडीपीओ बनाया गया है। गोपालगंज सदर के एसडीपीओ संजीव कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है।
फतुहा के एसडीपीओ राजेश मांझी को बीएमपी-9, जमालपुर, नीमचक बथानी के एसडीपीओ विनय कुमार शर्मा को बिहार पुलिस हेडक्वार्टर, जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को ईआरएसएस, बेलसंड के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह को ट्रैफिक आईजी ऑफिस, महुआ की डीएसपी पूनम केशरी को ईआरएसएस, महनार के एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार को बीएमपी-19 बेगूसराय पोस्टिंग किया गया है। मढ़ौरा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा को सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर, फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा को बीएमपी-17, बोधगया, किशनगंज एसडीपीओ मो. अनवर जावेद अंसारी को बीएमपी-17 बोधगया ओर बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह को अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस के डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है।
32 अनुमंडलों में नये एसडीएम
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव और अपर समाहर्ता स्तर के अफसरों के ट्रांसफर किये गये हैं। छपरा, मुंगेर सदर, झंझारपुर, जयनगर, नवादा, मसौढ़ी, पालीगंज सहित 32 अनुमंडलों में नये एसडीएम की पोस्टिंग की गयी है।