IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया
आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मंगलवार को को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया।दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में रोहित शर्मा ने बैट से जमकर रन बरसे। कैप्टन की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। वहीं, दिल्ली को अपने घर में इस सीजन की लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है।
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मंगलवार को को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया।दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में रोहित शर्मा ने बैट से जमकर रन बरसे। कैप्टन की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। वहीं, दिल्ली को अपने घर में इस सीजन की लगातार चौथी हार का मुंह देखना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:Bihar: भागलपुर में NH पर हाइवा ने पुलिस की गाड़ी को रौंदा, ASI की दर्दनाक मौत, चार जवान जख्मी
रोहित-ईशान की तूफानी शुरुआत
दिल्ली से मिले 173 रनों के टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस को कैप्टन रोहित और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मात्र 7.3 ओवर में 71 रन जोड़े। ईशान 26 बॉल में 31 रन बनाकर रनआउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा के साथ मिलकर कैप्टन रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। तिलक 29 बॉल में 41 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
लास्ट ओवरों में पलटा मैच
तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने कैप्टन रोहित शर्मा को भी चार बाद ही चलता कर दिया। रोहित 45 बॉल में 65 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। रोहित के आउट होते ही मैच का रुख पूरी तरह से पलट गया। हालांकि, 19वें ओवर में पहले कैमरून ग्रीन और फिर टिम डेविड ने सिक्स लगाते हुए मुंबई को जीत के करीब पहुंचा दिया। लास्ट ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन एनरिक नॉर्किया ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए पहली पांच गेंदों में सिर्फ तीन रन खर्च किए। मैच की लास्ट बॉल पर मुंबई को दो रनों की दरकार थी, लेकिन टिम डेविड और ग्रीन ने विकेटों के बीच बेहद तेज दौड़ लगाते हुए मुंबई को इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा दिया। डेविड 13 और ग्रीन आठ बॉल पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
पृथ्वी शॉ हुए फ्लॉप
इससे पहले, टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ 15 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मनीष पांडे ने कुछ दमदार शॉट्स लगाये, लेकिन पीयूष चावला ने उनकी 26 रनों की पारी का जल्द ही अंत कर दिया। आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे यश धुल मात्र दो रन बनाकर आउट हुए। रोवमेन पॉवेल और ललित यादव भी सस्ते में पवेलियन लौटे।
अक्षर ने खेली तूफानी पारी
हालांकि, अक्षर पटेल ने इसके बाद बैट से जमकर तबाही मचाई और 25 गेंदों में 54 रन ठोके। अक्षर ने वॉर्नर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशीप निभाई। अक्षर की पारी का अंत जेसन बेहरेनडोर्फ ने किया।अक्षर के आउट होने के बाद दिल्ली का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया। इसी ओवर में दिल्ली ने डेविड वॉर्नर, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल का भी विकेट गंवा दिया। आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे मुंबई के फास्ट बॉलर रिले मेरिडेथ ने नॉर्किया को पारी के आखिरी ओवर में क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ली की पूरी टीम को 172 रनों पर समेट दिया।