बिहार: वैशाली में ट्रक ड्राइवर ने बच्चोंं को रौंदा, छह बच्चों समेत आठ की मौत
बिहार के वैशाली जिले के देसरी पुलिस स्टेशन एरिया नेशनल हाइवे 122 बी पर नयागांव 28 टोला के पास रात लगभग नौ बजे हाइ स्पीड ट्रक ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस भीषण रोड हादसे में छह बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
- हादसे पर राष्ट्रपति-पीएम ने जताया दुख हादसा
पटना। बिहार के वैशाली जिले के देसरी पुलिस स्टेशन एरिया नेशनल हाइवे 122 बी पर नयागांव 28 टोला के पास रात लगभग नौ बजे हाइ स्पीड ट्रक ने डेढ़ दर्जन लोगों को रौंद दिया। इस भीषण रोड हादसे में छह बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने तीन दिनों में कमाये 63 करोड़ से ज्यादा
The accident in Vaishali, Bihar is saddening. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2022
घनी आबादी वाले एरिया में लोगों को रौंदने के बाद ट्रक फिर पीपल के पेड़ में जा भिड़ा। एक किशोर सतीश कुमार (17) का शव ट्रक के आगे बंपर में फंस गया, जिसे रात 11 बजे निकाला जा सका। ड्राइवर भी केबिन में फंसा कर बुरी तरह घायल हो गया। देर रात प्रशासन ने उसे गैस कटर की मदद से बाहर निकलवाया।
इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने पीड़िता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जाहिर किया है।पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के वैशाली में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।
ट्रक रोड से उतरकर भीड़ में घुसता चला गया
बताया जाता है कि किनारे मनोज राय के यहां भुइयां बाबा के पूजन के लिए श्रद्धालु नेवतन में व्यस्त थे। अचानक एक ट्रक रोड से उतरकर भीड़ में घुसता चला गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। उधर, ट्रक भीड़ को रौंदते सड़क किनारे पीपल के पेड़ में जा टकराया। हादसे को बाद हजारों की संख्या में लोग मौके पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मेन रोड को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
लगभग एक दर्जन एंबुलेंस ने घटनास्थल से घायलों एवं हादसे में मारे गए लोगों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन को प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल एवं तीन को पीएमसीएच रेफर किया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। रोड पर हर जगह खून बिखर गया। यह मंजर देखकर हर कोई सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाजीपुर महनार मोहद्दीनगर मुख्य मार्ग एनएच 122 बी पर नयागंज 28 टोला के निकट हाजीपुर से महनार जा रहा ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। यहां तय स्पीड 20 से 30 किमी प्रति घंटा है परंतु ट्रक लगभग 60 किमी की स्पीड में लग रहा था। वहीं सड़क पर स्पीड लिमिट का कोई साइनेज भी नहीं है। ड्राइवर भी नौसिखिया बताया जा रहा है।
मृतकों व घायलों में आठ से 12 साल के बच्चे
मौके पर ही मिट्ठू राय की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी, मनोज राय की आठ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री शिवानी एवं 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, रविंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी एवं उमेश राय के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गई। गंभीर हालत में सुरुचि कुमारी (आठ), अंजली कुमारी (छह), सौरभ कुमार (17) एवं एक 50 वर्षीय अधेड़ को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। सुरुचि, अंजली एवं सौरभ को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। यहां से सौरभ, अंजली व गौरव को पीएमसीएच भेजा गया। यहां सौरभ की स्थिति ज्यादा गंभीर देख स्वजन निजी अस्पताल में ले गए। गौरव व अंजली का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।