बिहार: सहरसा में निर्माणाधीन पुल ढहा, सिमरी बख्तियारपुर में एक करोड़ 47 लाख को 'जमींदोज'
बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर ब्लॉक अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर एक निर्माणाधीन पुल गुरूवार को गिर गया। पुल के एक हिस्स की ढलाई बुधवार की रात की गयी थी।
- ढलाई के बाद हुआ हादसा
- भरभरा के ढह गया का पुल
पटना। बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर ब्लॉक अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर एक निर्माणाधीन पुल गुरूवार को गिर गया। पुल के एक हिस्स की ढलाई बुधवार की रात की गयी थी।
यह भी पढ़ें:झारखंड: गुमला में गैंगरेप के आरोपियों को बाइक समेत जिंदा जलाया, एक की मौत
ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह पुल व एप्रोच 147 लाख रुपये की लागत से बनना था। 35 मीटर लंबा पुल व 100 मीटर एप्रोच पथ का कार्य खगड़िया जिले के शिववा चौथम के महेंद्र कुमार को आवंटित किया गया था। कंपनी को पहले ही डिबार घोषित कर दिया गया है।
विभाग का कहना था कि ठेकेदार को सेंटरिंग बदलने को कहा गया था। लेकिन आनन-फानन में कंट्रेक्टर ने पुल की ढलाई कर दी।उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुल्तानगंज-अगुवानी पुल के सेगमेंट ढह गया था। इस हादसे में कहा गया कि आंधी-पानी की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हुआ। इससे पहले श्री कृष्ण सेतु का एप्रोच पथ धंस गया था। वहीं गोपालगंज में एक पुल उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही एप्रोच पथ नदी की तेज धारा में बह गया था।