बिहार: दरभंगा में डायन का आरोप लगा महिला को पोल में बांधकर पिटाई, बाल काटे, वीडियो किया वायरल
बिहार के दगभंगा जिले के सिमरी पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव में शुक्रवार की रात डायन का आरोप लगाकर एक महिला को बिजली के पोल में बांधकर मारपीट की गयी। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने महिला को मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपितों मैमुन निशां व उसके पुत्र मो. हसीब को अरेस्ट किया है।
दरभंगा। बिहार के दगभंगा जिले के सिमरी पुलिस स्टेशन एरिया के एक गांव में शुक्रवार की रात डायन का आरोप लगाकर एक महिला को बिजली के पोल में बांधकर मारपीट की गयी। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने महिला को मुक्त कराया। पुलिस ने दो आरोपितों मैमुन निशां व उसके पुत्र मो. हसीब को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पटना व गया में ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, करोड़ों की संपत्ति बरामद
बताया जाता है कि डायन के आरोप में महिला को उसके घर से उठाकर कुछ दूरी पर स्थित बिजली के पोल में रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद बेरहमी से पिटाई की गई। उसके बाल भी काट दिये गये। आरोपितों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस मामले में पीड़िता के हसबैंड ने गांव के ही 15 लोगों के खिलाफ सिमरी पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया है।
महिला की कंपलेन पर पुलिस गिरफ्त में आये स्व. नसीर की पत्नी मैमुन निशा व उसके पुत्र मो. हसीब के अलावा मो. नईम की पत्नी साबिया खातून, रिजवाना खातून, बेबी खातून, रूबी खातून, मो. नाज, मो. जफीर, हमीदा खातून, चांदनी खातून, हुस्ने आरा, अनवरी खातून, बेगम खातून आदि के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।