बिहार: पटना व गया में ड्रग इंस्‍पेक्टर के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, करोड़ों की संपत्ति बरामद

आय से अधि क संपत्ति के मामले में पटना के ड्रग इंस्पेक्टरजि‍तेंद्र कुमार के पटना और गया समेत चार ठिकानों पर रेड की है।  विजीलेंस की रेड में ड्रग इंस्पेक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। टीम को प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज और भारी मात्रा में कैश हाथ लगे हैं।

बिहार: पटना व गया में ड्रग इंस्‍पेक्टर के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, करोड़ों की संपत्ति बरामद

पटना। आय से अधि क संपत्ति के मामले में पटना के ड्रग इंस्पेक्टरजि‍तेंद्र कुमार के पटना और गया समेत चार ठिकानों पर रेड की है।  विजीलेंस की रेड में ड्रग इंस्पेक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। टीम को प्रॉपर्टी के कई दस्तावेज और भारी मात्रा में कैश हाथ लगे हैं।

यह भी पढ़ें: दुमका: मसानजोर में भीषण रोड एक्सीडेंट, उपप्रमुख और पारा टीचर की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर
विजीलेंस टीम ने पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थिति ड्रग इंस्पेक्टर के घर, गोला रोड स्थित प्राइवेट ऑफिस, पटना , गया व रूपसपुर में प्राइवेट फार्मेसी में भी रेड किया है।  जितेंद्र कुमार के आवास से चार करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुई है। ढाई किलो चांदी व आधा किलो सोना सहित कई ज्वेलरी, इनवेस्टमेंट, जमीन व मकान और इंश्योरेंस पॉलिसीज मिले हैं। उनके व परिजनों के नाम पर पटना और रांची के पॉश इलाके में जमीन व फ्लैट का भी है। 

कैश गिनने में मशीन हो गयी खराब

विजीलेंस जांच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के सुलतानगंज पुलिस स्टेशन एरिया के मलेरिया ऑफिस के समीप खान मिर्जा मुहल्ले में स्थित आवास पर बोरे, दीवान पलंग और कार्टून में छिपा कर रखी गयी भारी मात्रा में कैश बरामद हुई। दो हजार और पांच सौ रुपये के इन नोटों को गिनने के लिए पहले करेंसी रीडर मशीन मंगायी गयी  लेकिन गिनती पूरी होने से पहले ही मशीन खराब हो गयी। इसके बाद बैंक से स्टाफ बुलवाकर कैश की गिनती करायी गयी।

चल-अचल संपत्ति
जलालपुर अपर्णा कॉलोनी दानापुर में 30 लाख की जमीन

जहानाबाद नगर निगम क्षेत्र में 33.5 लाख की जमीन

मनोरमा अपार्टमेंट गया में 29.5 लाख का फ्लैट संख्या 201

धनौत के कुसुम होम अपार्टमेंट में 48.48 लाख रुपये का फ्लैट

जलालपुर प्रियदर्शी नगर दानापुर में 62.19 लाख रुपये की जमीन

बैंकों में जमा 5.67 लाख रुपये

पांच लाख रुपये का विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश

19 लाख रुपये मूल्य के बुलेट मोटरसाइकिल, वैगन आर कार, आइ-टेन कार व पोलो कार

ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ विजीलेंस ने मामला दर्ज किया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बार ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर रेड की गयी है। ड्रग इंस्पेक्टर के सुल्‍तानगंज स्थित आवास से इतने रुपये मिले कि गिनने के लिए  मशीन  मंगवानी  पड़ी। पटना में डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में जबकि गया में डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में रेड की गयी।