झारखंड: सीआइडी करेगी रांची में उपद्रव व हिंसा की जांच, पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी किया आदेश
झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून को हुई उपर्द्रव हिंसा की मामले जांच अब सीआईडी करेगी। पुलिस हेडक्वार्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून को हुई उपर्द्रव हिंसा की मामले जांच अब सीआईडी करेगी। पुलिस हेडक्वार्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: दरभंगा में डायन का आरोप लगा महिला को पोल में बांधकर पिटाई, बाल काटे, वीडियो किया वायरल
डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने इस संबंध में सीआईडी एडीजी को पत्र भेजा है। सीआईडी डेली मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज केस 17/22 को टेकओवर करेगी। इस केस में सदर अंचल के सीओ अमित भगत कंपलेनेंट हैं। सीआईडी के डीएसपी या इंस्पेक्टर स्तर के अफसर के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जायेगी। इसके लिए एक टीम का गठन भी किया जायेगा।
डेली मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में बताया गया था कि सुनियोजित योजना के तहत धार्मिक स्थलों को निशाना बनाते हुए उवद्रव फैलाया गया था। उवद्र्व के दौरान कई पुलिसकर्मी को चोटे आई, उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया। कई राउंड फायरिंग भी की गयी।
एनआईए जांच की भी मांग
उपद्रव के दौरान बच्चों के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एनआईए जांच की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा है कि सांप्रदायिक हिंसा के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है।
22 नामजद समेत आठ से दस हजार अज्ञात हैं आरोपी
डेली मार्केट पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर में 22 लोगों को नेम्ड आरोपी बनाया गया है। वहीं आठ से दस हजार अननोन लोगों को भी दंगा, सरकारी कामकाज में बाधा, हिंसा करने के संगत धाराओं में आरोपी बनाया गया था। नेम्ड आरोपियों मो सरफराज, कैफी, नदीम अंसारी, शहबाज, मो तबारक, मो साहिल, मो मोद्दसीर, मो सुफियान, शबीर अंसारी, मो उसमान, तबारक, मो अफसर, सद्दाम हुसैन, सदाब आलम, मो अजीम, मो सदाम, जमाल गद्दी, माजिद आलम, खालिद उमर, नकीब उर्फ मिंटू, मुन्ना गद्दी, सद्दाम गद्दी शामिल हैं।
आंसू गैस के पांच राउंड छोड़ने के बाद की गयी हवाई फायरिंग की गयी
एफआइआर में बताया गया है कि नजायज मजमा लगाकर भीड़ ने पथराव किया, फायरिंग की। रोकने पर पुलिस बलों के आर्म्स लूटने की कोशिश की गई। मौके पर पुलिस ने भीड़ को समझाने का कोशिश की इसके बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र से भीड़ को हटने को कहा गया, लेकिन भीड़ नहीं मानी, इसके बाद पांच राउंड आंसू गैस छोड़ा गया। भीड़ के नहीं मानने पर हवाई फायरिंग का जिक्र प्रशासन के द्वारा दर्ज कराये गये एफआईआर में है। अब सीआईडी पूरे मामले की स्वतंत्र जांच करेगी।