बिहार: पिस्तौल लहराते प्रेमिका के घर में घुसा युवक, बेतिया में चला छह घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा, अरेस्ट

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया टाउन के बानुछपार महेंद्र कॉलोनी  मुहल्ले में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने घंटो हाईवोल्टेंज ड्रामा किया। युवती के माता-पिता और उसकी दादी को उनके घर में पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। वह युवती की शादी दूसरी जगह तय करने से नाराज था। मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों र को भी एक कमरे में बंद कर दिया। युवती को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। पुलिस ने लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को काबू में किया।

बिहार: पिस्तौल लहराते प्रेमिका के घर में घुसा युवक, बेतिया में चला छह घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा, अरेस्ट

बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया टाउन के बानुछपार महेंद्र कॉलोनी  मुहल्ले में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने घंटो हाईवोल्टेंज ड्रामा किया। युवती के माता-पिता और उसकी दादी को उनके घर में पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। वह युवती की शादी दूसरी जगह तय करने से नाराज था। मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों र को भी एक कमरे में बंद कर दिया। युवती को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। पुलिस ने लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को काबू में किया।

Gangs of Wasseypur: पंचायत चुनाव समाप्त होते ही वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर होगी कुर्की

पुलिस गिरफ्त में आया युवक पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज पुलिस स्टेशन एरिया के बहादुरपुर निवासी सतीश कुमार सिंह उर्फ विकास है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि युवक के पास से बरामद लोडेड पिस्तौल से 7.65 एमएम की पांच कारतूस मिली है। सभी कारतूस पर उसने अपने कथित प्रेमिका और उनके परिजनों का नाम लिखा था। एक कारतूस पर अपना नाम लिखा था। घर की तलाशी लेने पर एक बैग बरामद हुआ, जो युवक का बताया जा रहा है। बैग से नायलॉन की लगभग 50 फीट रस्सी, लोहे की जंजीर, दो ताला, लाइटर, दो बोतल में रखे पेट्रोल, कुछ दवाइयां आदि सामग्री बरामद हुई है। इससे साफ है कि युवक खतरनाक इरादे से आया था।
कुरियर ब्वाय बनकर  घर में घुसा 
युवक कूरियर ब्यॉय बानुछापर महेंद्र कालोनी मोहल्ले में युवती के घर सुबह लगभग 6:30 बजे कुरियर देने के बहाने पहुंचा। उस समय घर में युवती की दादी थीं। शिक्षक पिता और उसकी की मां टहलने गये थे। कुछ ही देर में दोनों पहुंचे तो पिस्टल दिखाकर तीनों को एक कमरे में बंधक बना लिया। मेन गेट अंदर से बंद कर लिया। वह युवती से बात कराने की जिद करने लगा। पिता ने लगभग 8:30 बजे दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही बेटी को फोन लगा उससे बात कराई। बातचीत के दौरान युवती को अहसास हो गया कि उसके घरवालों को बंधक बनाया गया है। 
युवती ने पश्चिम चंपारण के  एसपी को फोन कर इसकी जानकारी दी। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस टीमें बनाईं। पुलिस की एक टीम में शामिल बानूछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, पांच पुलिस कर्मियों और एक चौकीदार के साथ सिविल ड्रेस में पहुंचे। ओपी प्रभारी ने दूधवाला बनकर दरवाजा खोलवाया। वे पुलिस कर्मियों के साथ जैसे ही अंदर पहुंचे युवक ने उन पर पिस्टल तान दी। गोली मारने की धमकी देते हुए सभी को एक कमरे में बैठा दिया। खुद पिस्टल लेकर बरामदे में बैठ गया। दूसरी टीम एसडीपीओ मुकुल पांडेय के साथ बाहर रहकर पहली टीम की मदद के लिए थी। तीसरी टीम इस रणनीति के साथ तैयार थी कि जरूरत पर गोली चलानी पड़े तो युवक के अलावा किसी अन्य को नहीं लगे। घर की सभी खिड़कियों पर पुलिस जवान डटे थे।

पानी की बोतल उठाने के दौरान पुलिस ने युवक को दबोचा 
घर के अंदर ओपी प्रभारी युवक को लगातार समझाने की कोशिश करते रहे। ओपी प्रभारी ने कहा कि मैंने भी प्यार किया था और धूमधाम से शादी की। तुम सबको छोड़ दो। युवती बात करेगी। तुम दोनों की शादी भी होगी। दोपहर एक बजे युवक ने जैसे ही पानी पीने के लिए बोतल उठाई, उसी दौरान मौका पाते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। युवक के पास से लोडेड पिस्टल मिली। उसमें 7.65 एमएम की पांच गोलियां मिलीं। एक गोली पर युवती, एक पर खुद का और तीन अन्य पर युवती के माता-पिता व दादी का नाम लिखा था। युवक के पास से मिले बैग में दो बोतलों में पेट्रोल और लाइटर समेत अन्य सामान भी मिले। इससे साफ था कि युवक कुछ होने पर आग लगाने के इरादे से पहुंचा था।
मौसी के घर युवती से मिला था युवक 

युवक के गांव में युवती की मौसी का घर है। मोतिहारी में ग्रेजुएशन के दौरान दो वर्ष पूर्व युवती मौसी के घर गई थी। वहीं युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। युवक ने पूछताछ में दावा किया कि वह भी मुझसे प्रेम करती है। उसने कहा था कि तुम्हारी सरकारी नौकरी लगने पर शादी करेंगे। मैंने दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा पास कर ली है। सरकारी नौकरी भी मिलने वाली है। फिर भी उसके परिजन ने दूसरी जगह शादी तय कर दी है।