बिहार: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बेटे तेज प्रताप का भावुक संदेश—‘आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं’

राबड़ी देवी के जन्मदिन पर पटना स्थित आवास सूना रहा। बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। पढ़ें पूरी खबर।

बिहार: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बेटे तेज प्रताप का भावुक संदेश—‘आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं’
तेज प्रताप यादव ने मां के लिए लिखा भावुक पोस्ट।

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। हालांकि इस खास मौके पर पटना स्थित उनका सरकारी आवास सूना नजर आया। कारण यह है कि राबड़ी देवी इन दिनों दिल्ली में हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: यूपी में 50 IPS अफसर प्रमोट, 28 को सेलेक्शन ग्रेड; कई अफसरों को मिल सकती है बड़े जिलों की कमान

इस बीच राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मां के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक भावुक और भावनाओं से भरा संदेश साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।परिवार से अलग चल रहे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा—

“जन्मदिन मुबारक हो, मां।
आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर दुआ और हर वह पल जो घर जैसा लगता है, उसके पीछे आप ही हैं। यह जिंदगी—गर्मजोशी से भरी, अधूरी लेकिन प्यार से भरी—सब आपकी वजह से है।” तेज प्रताप ने आगे लिखा कि— “आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया और तब भी मजबूती से खड़ी रहीं, जब किसी ने यह नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था।”

उन्होंने मां को भगवान के समान बताते हुए कहा—“कहते हैं जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे मां को भेजते हैं। हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।”

राजनीतिक गलियारों में यह पहला मौका माना जा रहा है जब राबड़ी आवास जन्मदिन जैसे उत्सव के दिन शांत और खाली नजर आया। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी इस बात को लेकर चर्चा है। राबड़ी देवी बिहार की राजनीति में एक मजबूत महिला नेतृत्व की पहचान रही हैं और उनका जन्मदिन हर साल आरजेडी कार्यकर्ताओं के लिए खास अवसर होता है।