बिहार: इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह मर्डर केस के तीसरे आरोपित ने किया सरेंडर, दूसरे आरोपित की रिमांड मंजूर
पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह मर्डर केस के तीसरे व लास्ट आरोपित ने सिविल कोर्ट में सोमवार को सरेंडर कर दिया है। इस मामले के दो आरोपित पहले ही अरेस्ट किये जा चुके हैं।
पटना। राजधानी पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह मर्डर केस के तीसरे व लास्ट आरोपित ने सिविल कोर्ट में सोमवार को सरेंडर कर दिया है। इस मामले के दो आरोपित पहले ही अरेस्ट किये जा चुके हैं।
पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की मर्डर जनवरी महीने में तब कर दी गई थी, जब वे ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे।बाइक सवार बदमाशों ने ठीक उनके अपार्टमेंट के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर रुपेश की मडर्र कर दी थी। वही दूसरी ओर मर्डर केस के दूसरे आरोपित की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।अब पुलिस तीसरे आरोपित को भी रिमांड पर लेने की तैयारी में है, ताकि दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सके।
रूपेश मर्डर केसके मुख्य आरोपित ऋतुराज है, जिसे पुलिस ने सबसे पहले अरेस्ट किया था। इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी सौरभ की हुई थी, जिसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कोर्ट ने सौरभ के लिए 72 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस सौरभ को सोमवार की शाम तक रिमांड पर ले आयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर मर्डर के बारे में अहम जानकारी हासिल करने के साथ ही ऋतुराज के बयान को क्रॉस कराने की कोशिश भी करेगी।
पुष्कर को भी रिमांड पर लेगी पुलिस
रुपेश मर्डर केस के तीसरे आरोपित पुष्कर के सरेंडर करने करने से पुलिस राहत की सांस ले रही है। अभ पुलिस उसे भी रिमांड पर लेने की कोशिश तेज कर दी है। उसकी रिमांड मंजूर हो जाती है तो पुलिस को इस मामले की तमाम कड़ियों को जोड़ने में काफी सहूलियत हो जायेगी