बिहार: पटना में इंस्पेक्टर सह दीदारगंज थानेदार राजेश कुमार और बॉडीगार्ड 60 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट
विजीलेंस ने गुरुवार की रात पटना के दीदारगंज के थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड कांस्टेबल विवेक कुमार को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। विजीलेंस टीम थानेदार के बिस्कोन कॉलोनी स्थित आवास की सर्च की है। वहां से कैश और चल-अचल संपत्ति के कागजात मिले हैं।
पटना। विजीलेंस ने गुरुवार की रात पटना के दीदारगंज के थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार और उनके बॉडीगार्ड कांस्टेबल विवेक कुमार को 60 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया। विजीलेंस टीम थानेदार के बिस्कोन कॉलोनी स्थित आवास की सर्च की है। वहां से कैश और चल-अचल संपत्ति के कागजात मिले हैं।
ट्रांसपोर्टर से मांग रहे थे 60 हजार महीना
बताया जाता है कि दीदारगंज के थानेदार राजेश कुमार एक ट्रांसपोर्टर से 60 हजार रुपये मंथली मांग कर रहे थे। ट्रांसपोर्टर की कई ट्रकें बालू और गिट्टी लेकर चलती हैं। ट्रकों को नहीं पकड़ने के लिए उन्होंने हर महीने 60 हजार रुपए की डिमांड की। ट्रांसपोर्टर ने विजीलेंस में कंपलेन की। जांच के दौरान आरोप सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी सुरेन्द्र कुमार मौआर, अरुणोदय पाण्डेय और समीर चंद्र झा के नेतृत्व में एक टीम को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
दीदारगंज पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर राजेश कुमार के बॉडीगार्ड ने गुरुवार की रात घूस की रकम ली। इसके बाद उसने राशि थानेदार को दे दिये। जैसे ही रुपये थानेदार के पास पहुंचे, विजीलेंस की टीम ने थानेदार वबॉडीगार्ड को थाना कैंपस अरेस्ट कर लिया। राजेश कुमार बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर बहाल होने के बाद प्रोमोशन से इंस्पेक्टर बने। उनका अपना मकान गायघाट के पास बिस्कोमान कॉलोनी में है। अरेस्ट किये जाने के बाद विजीलेंस की टीम उनके आवास की सर्च की। घर में कैश और चल-अलच संपत्ति से जुड़े कागजात हाथ लगे हैं।