बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रसिडेंट पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीजीपी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रसिडेंट व पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरु की गयी है।
पटना। बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रसिडेंट व पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरु की गयी है।
पुलिस एसोसिशन के प्रसिडेंट ने कोरोना महामारी के दौरान डीजीपी एसके सिंघल के खिलाफ आपत्तिजनक और निराधार टिप्पणी की थी। इसी आरोप आरोप में यह कार्रवाई की गयी है। सीआईडी की डीआईजी गरिमा मलिक द्वारा गुरुवार को पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को सस्पेंड करने के संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। मृत्युंजय कुमार अभी सीआईडी में पोस्टेड हैं।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उन्होंने मीडिया में बयान जारी किया था, जिसके बाद उनसे तीन मई को ही शोककॉज गया था।उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही डिपार्टमेंटल प्रोसडिंग शुरू करने के भी आदेश दिये गये हैं। पुलिस एसोसिएशन में एएसआई, एसआइ व इंस्पेक्टर रैंक के अफसर मेंबर होते हैं।
प्रमोशन लेने के बजाय कई सालों से जमें हैं पुलिस एसोसिशन में
पुलिस इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह 1994 में बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर पोस्ट पर बहाल हुए थे। बिहार में 1994 के बाद वाले बैच के इंस्पेक्टर भी प्रमोशन पाकर डीएसपी बन चुके हैं। मृत्युंजय कुमार सिंह प्रमोशन के बजाय एसोसिएशन में रहकर स्टेट में नेतागिरी करना पसंद करते हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी वरदी नहीं पहनते हैं। स्टेट के अफसरों के कल्याण के नाम पर नेतागिरी करते हैं। एसोसिशन में कट रह चंदा से नेतागिरी चलता है। वह कई सालों से एसोसिएशन में प्रसिडेंट पद पर चुने जा रहे हैं।