Bokaro: फुसरो की ज्वेलरी शॉप फायरिंग कांड में प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट

झारखंड एटीएस व बोकारो पुलिस की ज्वाइंट टीम ने फुसरो की ज्वेलरी शॉप में रंगदारी के लिए की गयी फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है।  पुलिस टीम ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।

Bokaro: फुसरो की ज्वेलरी शॉप फायरिंग कांड में प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट
प्रिंस खान गैंग पर कसा शिकंजा।
  • एटीएस और बोकारो पुलिस की ज्वाइंट रेड में मिली सफलता
  • प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते डीआईजी सुरेंद्र झा व अन्य।

बोकारो। झारखंड एटीएस व बोकारो पुलिस की ज्वाइंट टीम ने फुसरो की ज्वेलरी शॉप में रंगदारी के लिए की गयी फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है।  पुलिस टीम ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।

बोकारो रेंज सह एटीएस के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को बोकारो एसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गैंग का  संचालन करने वाले बिट्टू सोनार और उसके चार सहयोगी गोलू कुमार, छोटू कुमार, अरविंद सोनार व ऋतुराज कुमार उर्फ बाबू शामिल हैं। सभी धनबाद के मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया और सोनारडीह के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, गोली, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है।

इन आरोपियों ने 12 जून को फुसरो की अरविंद ज्वेलरी दुकान और 17 मई को फुसरो रोड स्थित मोती अलंकार के शोरूम में गोली चलाई थी। दोनों घटनाओं में मेजर के नाम से पत्र जारी कर रंगदारी मांगी गई थी। रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। रंगदारी के लिए फायरिंग मामले को गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बोकारो डीआईजी को जल्द मामले का खुलासा करनें का निर्देश दिया था। डीआईजी ने बोकारो एसपी और एटीएस एसपी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था। पूरे मामले की डीआईजी मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार और धनबाद में अलग-अलग जगहों पर रेड कर पांच लोगों को दबोचा।
बिट्टू सोनार से मिलकर खौफ कायम करना चाहता था प्रिंस खान
डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि बेरमो एरिया में प्रिंस खान अपने खास सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर ख़ौफ का माहौल बनाना चाहता था। बिट्टू सोनार फिलहाल धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गैंग की मुख्य कड़ी है। प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद वही गैंग संभाल रहा है। बिट्टू ही क्रिमिनलों से संपर्क स्थापित कर उन्हें आर्म्स व पैसे उपलब्ध कराता था। घटना के बाद बदमाशों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का भी काम करता था। 
डीआईजी ने बताया कि बिट्टू सोनार मेजर नहीं है। जब प्रिंस खान और मेजर को एक साथ सामने लाया जायेगा तो इसकी जानकारी सभी को हो जायेगी। प्रिंस खान फिलहाल विदेश में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है।  पुलिस की कागजी कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है। सरकार लेवल पर जल्दी दो देशों के बीच वार्ता होने के बाद प्रिंस खान को भारत लाया जायेगा।