Bokaro: फुसरो की ज्वेलरी शॉप फायरिंग कांड में प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट
झारखंड एटीएस व बोकारो पुलिस की ज्वाइंट टीम ने फुसरो की ज्वेलरी शॉप में रंगदारी के लिए की गयी फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस टीम ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।

- एटीएस और बोकारो पुलिस की ज्वाइंट रेड में मिली सफलता
- प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते डीआईजी सुरेंद्र झा व अन्य।
बोकारो। झारखंड एटीएस व बोकारो पुलिस की ज्वाइंट टीम ने फुसरो की ज्वेलरी शॉप में रंगदारी के लिए की गयी फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस टीम ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।
बिट्टू सोनार से मिलकर खौफ कायम करना चाहता था प्रिंस खान
डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि बेरमो एरिया में प्रिंस खान अपने खास सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर ख़ौफ का माहौल बनाना चाहता था। बिट्टू सोनार फिलहाल धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गैंग की मुख्य कड़ी है। प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद वही गैंग संभाल रहा है। बिट्टू ही क्रिमिनलों से संपर्क स्थापित कर उन्हें आर्म्स व पैसे उपलब्ध कराता था। घटना के बाद बदमाशों को दूसरे जगह शिफ्ट करने का भी काम करता था।