झारखंड:बोकारो पुलिस का अपना मैनुअल व कानून, आधा दर्जन पुलिस स्टेशन व ओपी में बिना ट्रेनिंग पूरा करने वाले SI बने हैं OC
बोकारो में पुलिस का अपना कानून व मैनुअल चलता है। पुलिस हेडक्वार्टर की आदेश की परवाह बोकारो पुलिस की नहीं है। जिले में इलिगल कोल कारोबार हो या इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग मैअनुल व पुलिस ऑर्डर की अनदेखी की जा रही है। इंस्पेक्टर की जगह सब इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की जगह इंस्पेक्टर को ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है।
- अपग्रेड माराफारी पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर हैं इचार्ज
- दारोगा की जगह पिंड्राजोरा में इंस्पेक्टर बने हैं प्रभारी
रांची। बोकारो में पुलिस का अपना कानून व मैनुअल चलता है। पुलिस हेडक्वार्टर की आदेश की परवाह बोकारो पुलिस की नहीं है। जिले में इलिगल कोल कारोबार हो या इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग मैअनुल व पुलिस ऑर्डर की अनदेखी की जा रही है। इंस्पेक्टर की जगह सब इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर की जगह इंस्पेक्टर को ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया है।
ट्रेनिंग पूरा नहीं हुआ लेकिन सब इंस्पेक्टर बनाये गये ओसी
बताया जाता है कि बोकारो जिले में आधा दर्जन पुलिस स्टेशन व ओपी में अनट्रेंड सब इंस्पेक्टरों को इंचार्ज बना दिया गया है। एक प्लानिंग के तहत दुग्दा, जरीडीह, जगेश्वर बिहार, ललपनिया,बरमसिया, महुआटांड़ व आईइएल में विभागीय सीमित परीक्षा से सब इंस्पेक्टर बने अफसरों को ओसी बनाया गया है।
डीजीपी का सख्त आदेश है कि बिना ट्रेनिंग पूरा किये विभागीय परीक्षा पास कर सब इंस्पेक्टर बने अफसरों को थाना व ओपी प्रभारी नहीं बनाना है। डीजीपी के आदेश पर फरवरी माह में स्टेट के सभी जिलों में ओसी बनाये गये अनट्रेंड एसआइ को हटाया गया था। लेकिन बोकारो में डीजीपी के आदेश की अनदेखी कर सभी को ओसी बना दिया गया है।