JNU बिल्डिंग की दिवारों पर लिखे गये ब्राह्मण-बनिया भारत छोड़ो के नारे, बदला लेने की धमकी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की कई बिल्डिंग पर गुरुवार को ब्राह्मण और वैश्य समुदाय के खिलाफ शब्द और नारे लिखे मिले हैं। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर 'ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो', ब्राह्मणों भारत छोड़ो और ब्राह्मणों-बनियों हम आ रहे हैं, बदला लेंगे, तुम्हें बख्शा नहीं जायेगा, शाखा लौट जाओ… जैसे नारे लिखे हैं।
- जातिसूचक नारे की ABVP ने की निंदा
- नारों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की कई बिल्डिंग पर गुरुवार को ब्राह्मण और वैश्य समुदाय के खिलाफ शब्द और नारे लिखे मिले हैं। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर 'ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो', ब्राह्मणों भारत छोड़ो और ब्राह्मणों-बनियों हम आ रहे हैं, बदला लेंगे, तुम्हें बख्शा नहीं जायेगा, शाखा लौट जाओ… जैसे नारे लिखे हैं।
यह भी पढ़ें:मुंबई में कोरियन युवती से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान छेड़खानी, चूमने की कोशिश, वीडियो में दिखे आरोपी अरेस्ट
बर्दाश्त नहीं की जायेगी ऐसी घटनाएं: JNU वीसी
जेएनयू वीसी ने दीवारों पर लिखे गए जाति सूचक शब्दों के मामले में संज्ञान लेते हुए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रमुख और शिकायत समिति से मामले की अतिशीघ्र जांच कर रिपोर्ट मांगी है। वीसी ने मामले को लेकर कहा है कि जेएनयू समानता की बात करता है इस तरह की घटनाएं यहां कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
आरोप-प्रत्यारोप शुरू
JNU कैंपस की दीवारों पर लिखे जातिसूचक नारों फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्टूडेंट्स ने दावा किया कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दिवारों पर एक खास समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गये हैं। दिवारों की तोड़फोड़ भी की गई। इन नारों को लेकर ABVP ने AISIA के स्टूडेंट्स पर निशाना साधा है। एबीवीपी जेएनयूके अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा, 'कम्युनिस्ट गुंडों ने कैंपस में जो किया है, हम उसकी निंदा करते हैं। कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े स्टूडेंट्स ने दीवारों पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। उन लोगों ने ऐसे प्रोफेसर्स के चेंबर्स को खराब किया है, जो खुले विचारों वाले हैं।'
रोहित ने कहा कि हम मानते हैं कि अकादमिक स्पेस का इस्तेमाल वाद-विवाद के लिए होना चाहिए। यूनिवर्सिटी जैसे स्थान का इस्तेमाल समाज और छात्र समुदाय के बीच जहर फैलानेके लिए नहीं होना चाहिए। ABVP ने JNU प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। AISA के सदस्य और JNU के पूर्व प्रेसिडेंट एन साईं बालाजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ABVP किस बारे में बात कर रही है। हमने ऐसा कुछ नहीं किया है। ये ABVP ने खुद किया होगा।