CAPF जवानों को मिलेगी 100 दिन की वार्षिक छुट्टी! जल्द एलान कर सकता है होम मिनिस्टरी
होम मिनिस्टर अमित शाह ने सीएपीएफ जवानों को अपने परिवार के साथ कम से कम 100 दिन बिताने की अनुमति देने का एक महत्वाकांक्षी प्रोपोजल पेश किया है। अब इसके जल्द ही लागू होने की संभावना है।
नई दिल्ली। होम मिनिस्टर अमित शाह ने सीएपीएफ जवानों को अपने परिवार के साथ कम से कम 100 दिन बिताने की अनुमति देने का एक महत्वाकांक्षी प्रोपोजल पेश किया है। अब इसके जल्द ही लागू होने की संभावना है।
28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल राजनीति से प्रेरित, इसमें बीएमएस शामिल नहीं : के लक्ष्मा रेड्डी
होम मिनिस्टरी ने नीति के कार्यान्वयन में देरी के मुद्दों को सुलझाने के लिए इस महीने की शुरुआत में कई बैठकें की हैं। नीति का उद्देश्य काम से संबंधित तनाव को कम करना और लगभग 10 लाख सैनिकों और अफसरों की खुशी को बढ़ाना है। जो कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय परिस्थितियों और दूरदराज के स्थानों में कठिन कर्तव्यों का पालन करते हैं।
अप्रैल तक निर्णय लेने की उम्मीद
सीएपीएफ के एक सीनीयर अफसर ने कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को अपने प्रोपोजल में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। होम मिनिस्टरी के अगले महीने तक अंतिम निर्णय लेने की उम्मीद है कि कल्याणकारी उपाय कैसे लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बल एक वर्ष में अपने सैनिकों को 60-65 दिन की छुट्टी देने में सक्षम है, लेकिन अगर आकस्मिक छुट्टी को 15 दिन से बढ़ाकर 28-30 दिन करने का प्रोपोजल लाया जा सकता है, तो जवानों के लिए 100 दिनों की छुट्टी दी जा सकती है।
सीएपीएफ देश की पांच सुरक्षाबलों का ग्रुप
सीएपीएफ देश की पांच सुरक्षाबलों के ग्रुप को कहा जाता है। इस समूह में आने वाले सभी फोर्सेज पूरी तरह से सेंट्रल होम मिनिस्टरी के अंतर्गत हैं। सीएपीएफ में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी और एसएसबी शामिल हैं।
तीन सालों से फंसा हुआ था यह मामला
सीएपीएफ के जवानों की छुट्टी का मामला पिछले तीन साल से फंसा हुआ था। अब उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में होम मिनिस्टर की तरफ से अनुमति मिल सकती है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने 2019 में कहा था कि सभी जवान अपने परिवार के साथ 100 दिन की छुट्टी में रह सकते है।