CBI Director: कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर 

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के डायरेक्टर होंगे। 1986 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीण सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। सीबीआइ के वर्तमान डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन नये डायरेक्टर प्रवीण सूद जॉइन कर सकते हैं।

CBI Director: कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद बने CBI के डायरेक्टर 
सीबीआई के नये डायेरक्टर प्रवीण सूद।
  • अधीर रंजन चौधरी का ऐतराज

नई दिल्ली। कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के डायरेक्टर होंगे।1986 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीण सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। सीबीआइ के वर्तमान डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन नये डायरेक्टर प्रवीण सूद जॉइन कर सकते हैं।

Ramgarh कैश वैन और कोहिनूर ज्वैलर्स में हुए लूटकांड का पर्दाफाश, बिहार के मास्टरमाइंड सहित पांच अरेस्ट

सूद समेत तीन नाम रेस में थे

सिलेक्शन कमेटी की शनिवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें तीन नाम शॉर्टलिस्ट किये गये थे। इसमें सूद के अलावा मध्य प्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना और सीनियर IPS ताज हासन का नाम शामिल था। सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में सूद का नाम फाइनल किया गया। सूद के  नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ सहमत थे। हालांकि, सूद के नाम पर लोकसभा में कांग्रेस के लीडर अधीर रंजन चौधरी को ऐतराज रहा। सीबीआई डाायरेक्टर की नियुक्ति करने वाली तीन सदस्यीय समिति में वह भी हैं। दिल्ली में हाई-पावर्ड कमिटी की मीटिंग में चौधरी को ऐतराज इस बात से था कि सूद आईपीएस अफसरों के उस पूल का हिस्सा नहीं थे जो सेंट्रल में डीजीपी लेवल पर सेवा के योग्य हों। फिर भी पीएम और सीजेआई की राय एक होने से सूद की दावेदारी बेहद मजबूत हो गई।

रविवार दोपहर प्रवीण शूद की नियुक्ति का ऐलान कर दिया गया। सीजेआई कैबिनेट नियुक्ति समिति (ACC) को भेजे गये तीन नामों में से सबसे सीनियर अफसर को CBI निदेशक नियुक्त करने के पक्ष में थे। सूद के रिटायरमेंट की डेट 31 मई, 2024 है। उन्हें सीबीआई डायरेक्टर बनाने जाने के बाद उनका कार्यकाल मई 2025 तक फिक्स किया जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश हैं प्रवीण सूद, 22 साल की उम्र में बने IPS बने
प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। सूद IIT दिल्ली से ग्रेजुएट और IIM बेंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। प्रवीण 22 साल की उम्र में इंडियन पुलिस सर्विस में आये। वे बेल्लारी और रायचुर जिले में SP रहे।  बेंगलुरु और मैसूरु में वे DCP भी रहे। सूद को 1996 में CM की ओर से गोल्ड मैडल मिल चुका है। उन्हें 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक दिया गया था। जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाये गये थे।

CBI के नये चीफके दामाद हैं क्रिकेटर

1986 बैच के आइपीएस अफसर सीबीआई नये चीफ प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जनपद कांगड़ा जिले के गरली परागपुर ताल्लुक रखते हैं। आईआईटी दिल्ली सेसिविल इंजीनियरिंग मेंबीटेक व पीपीएम में पीजी करनेवाले आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद अभी कर्नाटक के डीजीपी हैं। प्रवीण सूद का जन्म 22 मई 1964 को हुआ था। आईपीएस प्रवीण सूद नेपुलिस बल में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है। पिता नौकरी के सिलसिले में काफी पहले दिल्ली चले गये थे। श्री सूद ने दिल्ली में ही शिक्षा प्राप्त की है। प्रवीण सूद की एक बेटी का विवाह क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुआ है।

आईपीएस अफसर प्रवीण सूद ने 1989 में मैसूर के एएसपी के पद से करियर शुरू किया था। वह 2004 से 2007 तक मैसूर में पुलिस कमिश्नर भी रहे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी मूल के आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभाई थी। प्रवीण सूद को 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री स्वर्णपदक, 2002 में पुलिस पदक व 2011 सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक सेभी अलंकृत किया जा चुका है।