Ramgarh कैश वैन और कोहिनूर ज्वैलर्स में हुए लूटकांड का पर्दाफाश, बिहार के मास्टरमाइंड सहित पांच अरेस्ट
झारखंड के रामगढ़ जिले में एलआइसी ऑफिस के बाहर से कैश वैन से 29 लाख रुपये लूट व कोहिनूर ज्वेलरी शॉप में हुए डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नूरसराय, नालंदा (बिहार) निवासी मास्टर माइंड विभाष पासवान सहित पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट है। लूट की कुछ कैश राशि तथा चांदी के ज्वलरी बरामद किया है।
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एलआइसी ऑफिस के बाहर से कैश वैन से 29 लाख रुपये लूट व कोहिनूर ज्वेलरी शॉप में हुए डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नूरसराय, नालंदा (बिहार) निवासी मास्टर माइंड विभाष पासवान सहित पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट है। लूट की कुछ कैश राशि तथा चांदी के ज्वलरी बरामद किया है।
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
— Ramgarh Police (@RamgarhPolice) May 13, 2023
रामगढ़ थाना क्षेत्र में घटित LIC ऑफिस के सामने लूट कांड एवं कोहिनूर ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से 1 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली, 1 चाकू, 2 मोबाइल, 25, 500 रु नगद pic.twitter.com/h8eTEUungY
क्रिमिनलों के पास से पुलिस ने मैगजिनयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा, चार कारतूस, चाकू व मोबाइल भी बरामद किया है।यह जानकारी एसपी पीयूष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेस में दी। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को एलआइसी ऑफिस के सामने क्रिमिनलों ने कैश मैनेजमेंट सर्विस के कस्टोडियन ददन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। क्रिमिनलों ने 29 लाख 34 हजार 447 रुपये लूट लिए थे। क्रिमिनलों आठ मई को दिनदहाड़े थाना चौक स्थित कोहिनूर ज्वेलर्स के स्चाफ को बंधक बनाकर लाखों की ज्वेलरी लूट लिये थे।
इंटरस्टेट क्रिमिनल गैंग शामिल
एसपी ने बताया कि दोनों मामले को एक ही गैंग ने ही अंजाम दिया था। दोनों मामले को इंटरनेशनल क्रिमिनल गैंग ने अंजाम दिया है। इसके मास्टर माइंड विभाष पासवान को पकड़ा गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस की एसआइटी ने रेड कर कांड में शामिल अन्य चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया। इन क्रिमिनलों में हजारीबाग जिले के कोर्रा पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत नगवां गांव निवासी संतोष पांडेय, बरही के गोरिया करमा गांव निवासी महेंद्र चौधरी, पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कजरात नावाडीह निवासी कुदूस अंसारी व एनामुल अंसारी शामिल है।
उन्होंने बताया कि लूटकांड में शामिल पिता-पुत्र कुटूस व एनामुल वर्तमान में बरकाकाना ओपी एरिया के चैनगडा में रह रहा है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी बिहार व झारखंड के कई जिलों में दर्जनों लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। छह माह पूर्व ये सभी बोकारो जेल से बाहर निकला है।यह गैंग पहले भी रामगढ़ में पहले भी डकैती की दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी ने बताया कि पुलिस लूट की राशि व आभूषण की बरामदगी को लेकर सभी को रिमांड पर भी लेगी।
एसपी ने बताया कि क्रिमिनलों की गिरफ्तारी में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो सहित पूरी टीम ने सराहनीय काम किया है।